scriptबोले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा- एक छत के नीचे होंगी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं | Super specialty services will be under one roof | Patrika News
अजमेर

बोले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा- एक छत के नीचे होंगी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं

-पायलट प्रोजेक्ट पर जयपुर में शुरू होगी जनता क्लिनिक-राइट टू हेल्थ बिल से पहले सुविधाएं होंगी दुरुस्त
-मेडिकल कॉलेज का नया भवन बनेगा कायड़ में

अजमेरSep 05, 2019 / 02:40 pm

Preeti

swine flu in jodhpur

Swine flu in jodhpur, Swine Flu death, Rajasthan health minister, raghu sharma, jodhpur news, jodhpur news in hindi

रक्तिम तिवारी

अजमेर. अजमेर सहित राज्य के सभी शहरों में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं(Super specialty services )एक छत के नीचे होंगी। जनता क्लिनिक का पायलट प्रोजेक्ट (Pilot project)जयपुर से शुरू होगा। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाएं होंगी। राइट टू हेल्थ (Right to health)लाने से पहले सरकार सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों तक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। यह बात चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कही। शर्मा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के वार्षिक समारोह में भाग लेने आए थे।
डॉ. शर्मा ने कहा कि जयपुर में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के तहतकैंसर, किडनी सहित अन्य गंभीर रोगों की जांच, परामर्श और उपचार सुविधाएं(Treatment facilities) एक छत के नीचे मुहैया कराने शुरुआत हो चुकी है। अजमेर सहित सभी जिलों में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू होंगी। सरकार ने जनता क्लिनिक खोलने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जयपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 50-60 स्थान चिन्हित हो चुके हैं। इसके बाद पूरे राज्य में क्लिनिक शुरू होंगे। शर्मा ने कहा कि सरकार राइट टू हेल्थ बिल के संकल्पित है। इसे लागू करने से पहले शहर, गांव और ढाणी तक चिकित्सा संसाधनों को दुरुस्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

ACB Inquiry: एसीबी ने मांगा यूनिवर्सिटी प्रोफेसर का वेतन ब्यौरा

कायड़ में नया मेडिकल कॉलेज भवन
डॉ. शर्मा ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Jawaharlal Nehru Medical College)का मौजूदा भवन पुराना हो चुका है। सरकार कायड़ में 165 बीघा जमीन चिन्हित कर चुकी है। वहां मेडिकल कॉलेज का नया भवन, हॉस्टल, खेल मैदान,मिनी मार्केट, लेब बनेंगे। मौजूदा भवन की भूमि पर सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं विकसित होंगी। नेहरू अस्पताल के मौजूदा भवन की जगह चरणबद्ध तरीके से ब्लॉक बनाए जाएंगे। मरीजों को एक छत के नीचे ओपीडी, आईपीडी परामर्श, उपचार, जांच, दवा और भोजन सुविधा मिलेगी। इसमें लाइब्रेरी, पार्क भी विकसित होगा।
यह भी पढ़ें

बदलते रहे जनप्रतिनिधि व अधिकारी, लेकिन नहीं बदला यहां का वक्त

यूं ही नहीं बन गए नंबर-वन

नि:शुल्क दवा योजना (Free drug plan) और चिकित्सा सुविधाओं में राजस्थान के पहले पायदान पर पहुंचने के सवाल पर डॉ. शर्मा ने कहा कि पिछली गहलोत सरकार ने 2011 में नि:शुल्क दवा योजना शुरू की थी। इसमें 608 दवाएं थी। अब 104 दवाएं और जोड़ दी गई हैं। इसमें कैंसर, किडनी की दवाएं भी शामिल हैं। निपाह, कांगो, ब्रूसेलिस वायरस जैसे रोग, मौसमी बीमारियों से निबटने के इंतजाम कर लिए गए हैं। नि:शुल्क डायलिसिस, एमआरआई सुविधा को दुरुस्त किया गया है। पीएम मोदी ने भी गुजरात के सीएम रहते दवा योजना की कामयाबी को जानने के लिए टीम भेजी थी। यूनेस्को की टीम भी इसकी सराहना कर चुकी है। मौस
प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज
डॉ. शर्मा ने कहा कि 1947 में केवल जयपुर में मेडिकल कॉलेज (Medical college)था। कांग्रेस सरकार ने छह सरकारी मेडिकल कॉलेज कई बरसों पहले खोल दिए। गहलोत सरकार के पिछले दोनों कार्यकाल में 14 मेडिकल कॉलेज हो गए। निजी कॉलेज भी खोले गए। अब पांच साल में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है। इसकी शुरुआत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan board ajmer : शिक्षा बोर्ड को मिले अटके हुए 70 करोड़ रुपए

250 सीट होंगे अजमेर कॉलेज में

शर्मा ने कहा कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज में सीट की संख्या बढ़ाकर 200 की गई है। अगले साल यह संख्या 250 हो जाएगी। अभी पीजी की 119 सीट हैं। इसमें 124 सीट और बढ़ जाएंगी। नेहरू अस्पताल में न्यूरोलॉजी, काॢडयोलॉजी चिकित्सक ( doctors)आ चुके हैं। यहां अन्य विभागों के चिकित्सक भी लाए जाएंगे। ताकि संभागीय मरीजों को एक छह के नीचे उपचार मिल सके।

Hindi News / Ajmer / बोले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा- एक छत के नीचे होंगी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो