ACB Inquiry: एसीबी ने मांगा यूनिवर्सिटी प्रोफेसर का वेतन ब्यौरा
कायड़ में नया मेडिकल कॉलेज भवनडॉ. शर्मा ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Jawaharlal Nehru Medical College)का मौजूदा भवन पुराना हो चुका है। सरकार कायड़ में 165 बीघा जमीन चिन्हित कर चुकी है। वहां मेडिकल कॉलेज का नया भवन, हॉस्टल, खेल मैदान,मिनी मार्केट, लेब बनेंगे। मौजूदा भवन की भूमि पर सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं विकसित होंगी। नेहरू अस्पताल के मौजूदा भवन की जगह चरणबद्ध तरीके से ब्लॉक बनाए जाएंगे। मरीजों को एक छत के नीचे ओपीडी, आईपीडी परामर्श, उपचार, जांच, दवा और भोजन सुविधा मिलेगी। इसमें लाइब्रेरी, पार्क भी विकसित होगा।
बदलते रहे जनप्रतिनिधि व अधिकारी, लेकिन नहीं बदला यहां का वक्त
यूं ही नहीं बन गए नंबर-वन नि:शुल्क दवा योजना (Free drug plan) और चिकित्सा सुविधाओं में राजस्थान के पहले पायदान पर पहुंचने के सवाल पर डॉ. शर्मा ने कहा कि पिछली गहलोत सरकार ने 2011 में नि:शुल्क दवा योजना शुरू की थी। इसमें 608 दवाएं थी। अब 104 दवाएं और जोड़ दी गई हैं। इसमें कैंसर, किडनी की दवाएं भी शामिल हैं। निपाह, कांगो, ब्रूसेलिस वायरस जैसे रोग, मौसमी बीमारियों से निबटने के इंतजाम कर लिए गए हैं। नि:शुल्क डायलिसिस, एमआरआई सुविधा को दुरुस्त किया गया है। पीएम मोदी ने भी गुजरात के सीएम रहते दवा योजना की कामयाबी को जानने के लिए टीम भेजी थी। यूनेस्को की टीम भी इसकी सराहना कर चुकी है। मौसडॉ. शर्मा ने कहा कि 1947 में केवल जयपुर में मेडिकल कॉलेज (Medical college)था। कांग्रेस सरकार ने छह सरकारी मेडिकल कॉलेज कई बरसों पहले खोल दिए। गहलोत सरकार के पिछले दोनों कार्यकाल में 14 मेडिकल कॉलेज हो गए। निजी कॉलेज भी खोले गए। अब पांच साल में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है। इसकी शुरुआत हो चुकी है।