छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम के तहत 19 अगस्त को सभी संस्थाओं में सुबह 10 बजे मतदाता सूची (voters list )का प्रकाशन होगा। 20 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक मतदाता सूची पर आपत्ति (grievances) ली जाएगी। इसी दिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
छात्रसंघ चुनाव (students election) के लिए प्रत्याशी 22 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ढोल-ढमाकों के साथ नामांकन (nomination process)करेंगे। इसी दिन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच और आपत्तियां ली जाएंगी। इसके आधार पर प्रत्याशियों (candidates) की वैध नामांकन सूची 23 अगस्त को सुबह 10 बजे जारी होगी। इसी दिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्रत्याशी वापस नाम ले सकेंगे। अंतिम नामांकन सूची दोपहर 2 से शाम 5 बजे जारी होगी।
अध्यक्ष (president), उपाध्यक्ष (vice president), महासचिव (general seceratory) और संयुक्त सचिव (joint seceratary) पद के लिए मतदान 27 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक होगा। इसके बाद मतदाता पेटियों को पुलिस थानों (police thana)अथवा कॉलेज परिसर (college campus) में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। 28 अगस्त को सुबह 11 बजे मतगणना शुरू होगी। इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।
जिला प्रशासन और पुलिस की पाबंदी के बावजूद शहर में छात्र नेताओं के पोस्टर (poster), होर्डिंग (hording) लगे हुए हैं। अब तक जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के लिए सख्त निर्देश जारी नहीं किए हैं। जबकि इनकी वीडियोग्राफी (vedio clips) भी कराई जानी है।
एसपीसी-जीसीए-8 हजार
एमडीएस यूनिवर्सिटी-700 (प्रवेश जारी)
राजकीय कन्या महाविद्यालय-2 हजार
सोफिया कॉलेज-2 हजार
दयानंद कॉलेज-1500
संस्कृत कॉलेज-125
श्रमजीवी कॉलेज-125
लॉ कॉलेज-दाखिले जारी