scriptआरएएस भर्ती के लिए अब तक 5.15 लाख आवेदन, 2 फरवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा | So far 5.15 lakh applications have been received for RAS recruitment | Patrika News
अजमेर

आरएएस भर्ती के लिए अब तक 5.15 लाख आवेदन, 2 फरवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने जारी हैं। अब तक करीब 5.15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी फॉर्म भर चुके हैं। शुक्रवार को आवेदन की अंतिम तिथि होगी।

अजमेरOct 17, 2024 / 06:48 pm

Kamlesh Sharma

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने जारी हैं। अब तक करीब 5.15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी फॉर्म भर चुके हैं। शुक्रवार को आवेदन की अंतिम तिथि होगी।
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के आवेदन 19 सितम्बर से भरने शुरू हुए। ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। सचिव रामनिवास ने बताया कि राज्य सेवा में 346 और अधीनस्थ सेवा में 387 पद (कुल 733) शामिल किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी। आयोग सिलेबस जारी कर चुका है।

पेपर सैटिंग जारी

आयोग में पेपर सैटिंग का काम जारी है। नवम्बर-दिसम्बर तक कामकाज खत्म कर प्रिंटिंग और अन्य कार्य होंगे। इस दौरान ही आयोग केंद्रों का निर्धारण करेगा।

पिछली आरएएस परीक्षाओं में आवेदन

2012: 1 लाख 74 हजार
2013: 2 लाख 65 हजार
2016: 4 लाख 15 हजार
2018: 4 लाख 98 हजार
2021: 5 लाख 97 हजार
2023: 6 लाख 97 हजार 51

Hindi News / Ajmer / आरएएस भर्ती के लिए अब तक 5.15 लाख आवेदन, 2 फरवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो