script बेसमेंट में बन गई दुकानें, वाहन सड़कों पर | Patrika News
अजमेर

 बेसमेंट में बन गई दुकानें, वाहन सड़कों पर

– पार्किंग के रूप में इस्तेमाल नहीं हो रहे बेसमेंट , प्रशासन की अनदेखी अजमेर. शहर में धड़ल्ले से बन रही बहुमंजिला इमारतों में बेसमेंट की स्वीकृति भी विधिवत ली जाती है। इसका उद्देश्य है कि बहुमंजिला इमारतों में आने वाले लोगों के वाहनों को पार्क किया जा सके। इसका इस्तेमाल व्यावसायिक रूप से नहीं होना चाहिए […]

अजमेरNov 28, 2024 / 11:21 pm

Dilip

basement

basement

– पार्किंग के रूप में इस्तेमाल नहीं हो रहे बेसमेंट , प्रशासन की अनदेखी

अजमेर. शहर में धड़ल्ले से बन रही बहुमंजिला इमारतों में बेसमेंट की स्वीकृति भी विधिवत ली जाती है। इसका उद्देश्य है कि बहुमंजिला इमारतों में आने वाले लोगों के वाहनों को पार्क किया जा सके। इसका इस्तेमाल व्यावसायिक रूप से नहीं होना चाहिए लेकिन शहर में इस नियम की पालना नहीं हो रही। शहर के प्रमुख मार्गों पर बने बेसमेंट का इस्तेमाल शोरूम या दुकानों के रूप में हो रहा है। पार्किंग में खड़े होने वाले वाहन अब सड़कों पर खड़े होकर रास्तों को संकरा कर रहे हैं। इस संबंध में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बेसमेंट को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
बहुमंजिला इमारत बनते समय भी निरीक्षण की अनदेखी

जानकारों के अनुसार शहर में निर्माणाधीन भवनों के औचक निरीक्षण का भी निगम प्रशासन का टाउन प्लानर को अधिकार हैं। स्वीकृत नक्शे अनुसार कार्य हो रहा है या नहीं इसके लिए भी जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षण करने वाले अधिकारी भवन स्वामी से मौके पर जाकर स्वीकृत नक्शे अनुसार ही निर्माण करने की पुष्टि करते हैं। अन्यथा संबंधित पक्षकार को नोटिस देकर नियम विरुद्ध निर्माण हटाने के निर्देश दिए जाते हैं। इसकी पालना नहीं करने पर सीजिंग व ध्वस्तीकरण तक की कार्रवाई की जा सकती है लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं। भवन स्वामी स्वीकृति की सूचना सार्वजनिक रूप से लगा देता है इसके बाद जिम्मेदार उस ओर रुख ही नहीं करते।
अवैध निर्माण होने पर तत्काल रुकवाने की जरुरतनियम विपरीत कार्य होने पर निगम प्रशासन को तत्काल मालिक से स्पष्टीकरण मांगना होगा। इस दौरान निर्माण कार्य को भी रोकने के अधिकार हैं।

इनका कहना है…शहर मेंं बहुमंजिला इमारतों की संख्या अनुमानित 200 है। निगम प्रशासन भवनों के बेसमेंट के उपयोग को लेकर जांच के लिए सर्वे कर रहा है। सर्वे में नियम विरुद्ध उपयोग होने पर कार्रवाई की जाएगी।
धर्मेन्द्र आनंद, एक्सईएन व अतिक्रमण प्रभारी, नगर निगम अजमेर।

Hindi News / Ajmer /  बेसमेंट में बन गई दुकानें, वाहन सड़कों पर

ट्रेंडिंग वीडियो