स्टेशन निदेशक आर एल देवड़ा ने नगर निगम को पत्र लिखकर कहा है कि तोपदड़ा की ओर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश-द्वार का शीघ्र ही लोकार्पण किया जाना है लिहाजा द्वार के सामने स्थित डेयरी बूथ, मूत्रालय, कचरा डिपो और अन्य निर्माण हटाकर वहां नालियां और सडक़ में सुधार किया जाए। जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने पूर्व में 10 फरवरी को लोकार्पण की तैयारी की थी लेकिन किसी वजह से तारीख आगे बढ़ा दी है। फिलहाल लोकार्पण की तिथि का अधिकृत ऐलान नहीं किया गया है लेकिन संभवत: इसी माह समारोह पूर्वक इसका लोकार्पण किया जाएगा।