उपलब्धि गिनाने पर खर्च कर रहे करोड़ों पायलट ने कहा कि देश में सरकार बनने के बाद धरातल पर नकारात्मक वातारण बना हुआ है। भावनात्मक मुद्दों को हवा देने के स्थान पर बेहतर हो सरकार सभी को साथ लेकर अच्छे लोगों संवाद स्थापित करें। सरकार करोड़ों रुपए अपनी उपलब्धि गिनाने पर खर्च कर रही है।
Read more : Ajmer Anasagar : आनासागर में 13 नहीं 20 फीट पानी प्रदेश को कम पैसा मिले यह बदार्शत नहीं पायलट ने कहा कि देश में क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान सबसे बड़ा प्रदेश (Rajasthan is the largest state) है। वित्त आयोग आंकड़ों के जाल में फंसाकर प्रदेश को कम पैसा देना हम बदार्शत नहीं करेंगे। हालांकि वित्त आयोग के अध्यक्ष ने प्रदेश के साथ अन्याय नहीं होने देने की बात कही है।
प्रवचन देने की जगह शहीदों को करें नमन पायलट ने आरएसएस के चिन्तन शिविर के बारे में कहा कि संगठन को प्रवचन देने की बजाय शहीदों को नमन करना चाहिए। सैनिक धूप, तूफान, जंगल, बर्फ, रेगिस्तान में देश की रक्षा करने में जुटे है। हम सबकों देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए। दिल्ली में बैठे लोगों को अर्थव्यवस्था सुधारने का काम (Work to improve the economy) करना चाहिए। जज्बाती मुद्दों को हवा देकर वोट बटोरने का काम समाप्त हो चुका है। विकास और रोजगार की बात करनी चाहिए।