scriptRPSC: इधर नई भर्तियां ,उधर परीक्षा तिथियों का इंतजार | RPSC: Wait for new recruitment and exams | Patrika News
अजमेर

RPSC: इधर नई भर्तियां ,उधर परीक्षा तिथियों का इंतजार

अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए छाया पदों का सृजन कर 10 जुलाई तक आरपीएससी को सूचित करने को कहा था। यह जवाब आयोग को नहीं मिल पाया है।

अजमेरSep 02, 2019 / 05:27 am

raktim tiwari

rpsc ajmer exam dates

rpsc ajmer exam dates

अजमेर. नई भर्तियों और कई प्रतियोगी परीक्षाओं (recruitment exams) की तिथियों का मुर्हूत निकलता नहीं दिख रहा। जहां राजस्थान लोक सेवा (rpsc ajmer) को सरकार से नई भर्तियों का इंतजार है। वहीं आयोग की चार प्रतियोगी परीक्षाओं (exam dates) की तिथियों पर हजारों अभ्यर्थियों की नजर टिकी है।
read more: Save water in ajmer : जल शक्ति अभियान में अजमेर प्रदेश में प्रथम

पूर्व घोषित कलैंडर के अनुसार आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग की स्कूल व्याख्याता (school lecturer) प्रतियोगी परीक्षा-2018 का आयोजन 15 से 25 जुलाई, फिजियोथेरेपिस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट (physiotherapist) (चिक्तिसा शिक्षा विभाग) 30 जुलाई, प्राध्यापक (lecturer) स्कूल शिक्षा (संस्कृत शिक्षा विभाग) 6 से 9 अगस्त, सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज अधिकारी (forest range officer) ग्रेड प्रथम परीक्षा-2018 का आयोजन 28 अगस्त से पांच सितंबर तक होना था। अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ (reservation policy) देने के कार्मिक विभाग के पत्र के बाद आयोग (commission) ने इन परीक्षाओं को स्थगित कर चुका है।
read more: RPSC: आरपीएससी को चार नए मेम्बर्स का है इंतजार

नहीं मिला आयोग को जवाब
कार्मिक विभाग ने जून में आयोग को पत्र भेजा था। इसमें अति पिछड़ा वर्ग के लिए पहले से देय 1 प्रतिशत और सभी प्रक्रियाधीन भर्तियों में 13 फरवरी की अधिसूचना के अनुसार पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाना है। इसी तरह 19 फरवरी की अधिसूचना के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EBC) के अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाना है। मुख्य सचिव (chief seceratary) डी. बी. गुप्ता ने सभी विभागों को तत्काल अति पिछड़ा वर्ग (MBC)और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए छाया पदों (shadow post) का सृजन कर 10 जुलाई तक आरपीएससी को सूचित करने को कहा था। यह जवाब आयोग को नहीं मिल पाया है।
read more: Ganesh Chaturthi : अजमेर में विराजेंगे तीन फीट तक के गजानन

पहले आवेदन फिर परीक्षाएं
अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को स्थगित (cancell) हुई चारों भर्ती परीक्षाओं के लिए पुन: आवेदन का अवसर दिया जाना है। कार्मिक विभाग (dept of personnel) से जवाब मिलने के बाद आयोग इसकी अधिसूचना जारी करेगा। आवेदन के लिए न्यूनतम एक महीने का समय दिया जाएगा। इसके बाद ही परीक्षा तिथियां निर्धारित हो सकेंगी।
नई भर्तियों का भी इंतजार…
आयोग को साल 2019 में महज पांच भर्तियां (five recruitments) मिली हैं। इनमेंजनसंपर्क अधिकारी (23 पद), मत्स्य विकास अधिकारी (6 पद), सहायक मत्स्य विकास अधिकारी(10 पद) और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) (23 पद) शामिल हैं। जबकि सरकार ने कॉलेज व्याख्याता, सहायक जनसंपर्क अधिकारी , तकनीकी, चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा और अन्य भर्तियां कराने का ऐलान किया है। प्रदेश (rajasthan) में करीब 79 हजार नई भर्तियां (new recruitments) राजस्थान लोक सेवा सेवा आयोग और राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से होनी हैं।

Hindi News / Ajmer / RPSC: इधर नई भर्तियां ,उधर परीक्षा तिथियों का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो