आयोग ने बीते साल 1 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 कराई थी। इसका परिणाम 20 अक्टूबर को जारी किया गया। इसमें 19 हजार 348 अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से आरएएस मेंस परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। मालूम हो कि पूर्व में प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे के साथ 27 और 28 जनवरी को आरएएस मेंस परीक्षा कराना तय किया था। लेकिन अभ्यर्थियों के आंदोलन के चलते सरकार की अनुशंषा पर आयोग को जनवरी में प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित करना पड़ा।
फरवरी से जून तक यह परीक्षाएं
25 फरवरी को सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा, 17 मार्च से 2 जून तक सहायक आचार्य भर्ती-2023 का आयोजन करेगा। इसके अलावा खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहाध्यक्ष परीक्षा 16 जून, सहायक अभियंता यांत्रिकी परीक्षा 30 जून, विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा 14 जुलाई को होगी। इसके अलावा सीबीएसई और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा व लोकसभा चुनाव होंगे। ऐसे में केंद्रों की उपलब्धता पर विचार करना पड़ेगा।