ये करना पड़ेगा इंटरव्यू के लिए सचिव गुप्ता ने बताया कि टीएसपी के 23 और नॉन टीएसपी श्रेणी के 435 (कुल 458)अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थिति देनी होगी। साक्षात्कार कार्यक्रम जल्द जारी होगा।
कॉलेज को देना होगा शपथ पत्र, जून में होंगी परीक्षाएं अजमेर.महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की स्थगित हुई मुख्य परीक्षाएं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जून में होंगी। महाविद्यालयों के प्राचार्यो व परीक्षा केंद्राधीक्षकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा व्यवस्थाएं करनी होगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो.सुब्रोतो दत्ता ने बताया कि सभी कॉलेज को एक शपथ पत्र देना होगा। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अधिकतम परीक्षार्थियों की संख्या व बैठक व्यवस्था की योजना शामिल होगी।साथ ही परीक्षा कार्य से जुड़े सभी कार्मिकों के मोबाइल नंबरए व्हाट्सएप नंबर व ईमेल भी अंकित करने होंगे। शपथ पत्र का प्रारूप विवि के पोर्टल पर उपलब्ध करवाया गया है। सूचना के अभाव में परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया जाएगा।
लेखन और स्वाध्याय के लिए निकाल रहे वक्त अजमेर. लॉकडाउन के 44 दिनों में लोगों की दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव और नवाचार दिख रहे हैं। एक ओर लोग ऑनलाइन पढ़ाई और वर्क फ्रॉम के तहत व्यस्त हैं। वहीं खुद को व्यस्त रखने के लिए लेखन, स्वाध्याय, इंडोर गेम्स और परिवार संग गपशप करने का समय भी निकाला है। पत्रिका लॉकडाउन डायरीज में शहर के दो प्रमुख स्कूल निदेशकों ने कुछ यूं विचार साझा किए।