विस्तृत कार्यक्रम और अभ्यर्थियों के काउंसलिंग पत्र आयोग की वेबसाइट (rpsc website) पर अपलोड कर दिए गए हैं। निर्धारित समय और तिथि पर उपस्थिति (present) नहीं होने पर अभ्यर्थी काउंसलिंग से वंचित घोषित (debar form councelling) किए जाएंगे। इसके लिए अन्य अवसर भी नहीं दिया जाएगा। काउंसलिंग में अभ्यर्थियों की पात्रता जांच (documents verification) की जाएगी। जांच में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम (final result) जारी किया जाएगा।
प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में अभ्यर्थियों (aspirants) की काउंसलिंग होगी। इस दौरान उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। प्रथम चरण की 6 से 9 सितंबर तक चली प्रथम चरण की काउंसलिंग (first counceling) में छह टेबल लगाई गई थी काउंसलिंग में अभ्यर्थियों के पात्रता की जांच की गई। प्रथम चरण की काउंसलिंग के दौरान रोल नंबर 100009 से 126991 तक के छह सौ अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच हुई थी।
काउंसलिंग में अभ्यर्थियों की पात्रता जांच करना अनिवार्य (compulsory)है। निर्धारित समय और तिथि पर उपस्थिति नहीं होने पर अभ्यर्थी काउंसलिंग से वंचित घोषित किए जाएंगे। इसके लिए अन्य अवसर भी नहीं दिया जाएगा। जांच (verification) में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। इस दौरान हाईकोर्ट में याचिकाएं लगाने वाले अभ्यर्थियों को निर्णय के संबंध में आदेश (high court order) की प्रति भी काउंटर पर जमा करानी जरूरी होगी।