निर्धारित समय और तिथि पर उपस्थिति नहीं होने पर अभ्यर्थी काउंसलिंग से वंचित(absent) घोषित किए जाएंगे। इसके लिए अन्य अवसर भी नहीं दिया जाएगा। काउंसलिंग में अभ्यर्थियों की पात्रता जांच (verification) की जाएगी। जांच में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम (final result) जारी किया जाएगा।
आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी)में सहायक सांख्यिकी अधिकारी-2018 (statistical officer)का भर्ती विज्ञापन भी 29 मार्च को जारी हुआ था। आयोग ने संबंधित विभाग से प्राप्त नवीन संशोधित वर्गीकरण (वर्गवार) के तहत 5 अधिसंख्यक पद शामिल करते हुए सूचना जारी की है।
आयोग ने जुलाई से सितंबर तक परीक्षाएं स्थगित (exam postponed) की हैं। इनमें स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2018, फिजियोथेरेपिस्ट भर्ती परीक्षा, प्राध्यापक भर्ती परीक्षा, सहायक वन संरक्षक-वन रेंज अधिकारी ग्रेड प्रथम परीक्षा-2018 परीक्षा शामिल है। इनमें अब तक किसी भी स्तर की परीक्षा पूर्व (exam)में नहीं हुई है। अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों की आरक्षण प्रक्रियाधीन होने के कारण परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि (new exam dates) और दोनों श्रेणियों में आवेदन का इंतजार है।