scriptRPSC: 2152 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई शुरू | RPSC: Head master aspirants Councelling start | Patrika News
अजमेर

RPSC: 2152 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई शुरू

काउंसलिंग में अभ्यर्थियों की पात्रता जांच की जाएगी। जांच में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

अजमेरAug 18, 2019 / 05:46 am

raktim tiwari

rpsc head master exam

rpsc head master exam

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 के तहत द्वितीय चरण की काउंसलिंग (second councelling) शुरु हो गई है। यह काउंसलिंग 3 सितंबर तक चलेगी।

सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 (head master exam) का आयोजन बीते वर्ष 2 सितंबर को हुआ था। इनकी विचारित सूची (list) 19 जुलाई को जारी की गई थी। आयोग (rpsc) रोल नंबर 127038 से 215681 के 2152 अभ्यर्थियों (aspirants) की काउंसलिंग सोमवार से शुरू कर चुका है। इनकी काउंसलिंग 3 सितंबर तक चलेगी।
read more: RPSC: काउंसलिंग पत्र वेबसाइट पर अपलोड

वरना रहेंगे वंचित
निर्धारित समय और तिथि पर उपस्थिति नहीं होने पर अभ्यर्थी काउंसलिंग से वंचित(absent) घोषित किए जाएंगे। इसके लिए अन्य अवसर भी नहीं दिया जाएगा। काउंसलिंग में अभ्यर्थियों की पात्रता जांच (verification) की जाएगी। जांच में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम (final result) जारी किया जाएगा।
आयोग ने जारी किया भर्तियों का नवीन वर्गीकरण

आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा)-2018 और आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी) में सहायक सांख्यिकी अधिकारी-2018 के तहत नवीन वर्गीकरण (new classification) जारी किया है। सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा)-2018 का भर्ती विज्ञापन (advertisement) पिछले साल 29 मार्च को जारी हुआ था। कार्मिक विभाग के 23 जून 2019 के पत्रानुसार प्रक्रियाधीन भर्तियों में अति पिछड़ा वर्ग (MBC)को पांच प्रतिशत आरक्षण संबंधित प्रावधान लागू किया गया है। आयोग ने विभाग से प्राप्त नवीन संशोधित वर्गीकरण (वर्गवार) के तहत 28 अधिसंख्यक पद शामिल करते हुए सूचना जारी (information) की है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर इसका अवलोकन कर सकते हैं।
read more: sri nimbarkteerth: सलेमाबाद अब कहलाएगा श्री निम्बार्कतीर्थ

आयोजना विभाग का वर्गीकरण
आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी)में सहायक सांख्यिकी अधिकारी-2018 (statistical officer)का भर्ती विज्ञापन भी 29 मार्च को जारी हुआ था। आयोग ने संबंधित विभाग से प्राप्त नवीन संशोधित वर्गीकरण (वर्गवार) के तहत 5 अधिसंख्यक पद शामिल करते हुए सूचना जारी की है।
read more: Smart city:अजमेर को सेल्फी प्वाइंट आई लव अजमेर की सौगात

परीक्षा तिथि, आवेदन का इंतजार
आयोग ने जुलाई से सितंबर तक परीक्षाएं स्थगित (exam postponed) की हैं। इनमें स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2018, फिजियोथेरेपिस्ट भर्ती परीक्षा, प्राध्यापक भर्ती परीक्षा, सहायक वन संरक्षक-वन रेंज अधिकारी ग्रेड प्रथम परीक्षा-2018 परीक्षा शामिल है। इनमें अब तक किसी भी स्तर की परीक्षा पूर्व (exam)में नहीं हुई है। अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों की आरक्षण प्रक्रियाधीन होने के कारण परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि (new exam dates) और दोनों श्रेणियों में आवेदन का इंतजार है।

Hindi News / Ajmer / RPSC: 2152 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो