अजमेर

RPSC: शुरू हुए आरएएस-2024 भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म

कार्मिक विभाग ने 23 सितंबर 2022 को अधिसूचना जारी की। इसमें जो व्यक्ति 31 दिसंबर 2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर समझने का जिक्र गया।

अजमेरSep 19, 2024 / 08:57 am

raktim tiwari

rpsc ajmer

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के ऑनलाइन आवेदन गुरुवार से भरने शुरू हो गए। आवेदन 10 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।
सचिव रामनिवास ने बताया कि राज्य सेवा में 346 और अधीनस्थ सेवा में 387 पद (कुल 733) शामिल किए गए हैं। आयोग ने इसका सिलेबस भी जारी किया है। अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के तहत आवेदन करने होंगे।
राज्य सेवा के पद (आयोग के अनुसार)

आरएएस के 28 पद, आरपीएस के 50 पद, लेखा सेवा के 109, उद्योग सेवा के 2, सहकारी सेवा-12, परिवहन सेवा-2, बीमा सेवा-3, वाणिज्यिक कर सेवा के 59 , खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा 7, राज्य कृषि सेवा के 16, श्रम कल्याण सेवा-2,समेकित बाल विकास सेवाएं 13, ग्रामीण विकास सेवा के 40, नियोजन सेवा-3, श्रम कल्याण सेवा-2 (कुल 346)
अधीनस्थ सेवा के पद: (आयोग के अनुसार)

देवस्थान अधीनस्थ सेवा (एनएसए)-11, देवस्थान अधीनस्थ सेवा (एसए)-2, सहकारिता अधीनस्थ सेवा(एनएसए) -41, सहकारिता अधीनस्थ सेवा (एसए)2, राज. तहसीलदार सेवा (एनएसए) 166, तहसीलदार सेवा (एसए) 12, राज. खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (एनएसए) के 17, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (एसए)- 1, राज.समेकित बाल विकास सेवा(एनएसए) 4, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) एनएसए के 1, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) एनएसए के 42, राज. सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी)एसए-8, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी)एनएसए-14, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी)एसए-3, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (एनएसए) 8, राजस्थान कृषि सेवा ( विपणन अधिकारी)-55 (कुल 387)
पढ़ें यह खबर भी: Health Care: यह है राज्य का पहला पिडियाट्रिक ब्लाॅक, वर्ल्ड क्लास हैं सुविधाएं

नियमानुसार जारी हुआ आरएएस-2024 का विज्ञापन

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए अधिसूचना जारी कर आरएएस भर्ती-2024 का विज्ञापन नियमानुसार जारी करना बताया है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा अगले वर्ष 2 फरवरी को होगी।
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के विज्ञापन में संबंधित सेवा नियम 1999 के अनुसार आयु गणना का आधार 1 जनवरी 2025 रखा गया है। कार्मिक विभाग ने 23 सितंबर 2022 को अधिसूचना जारी की। इसमें जो व्यक्ति 31 दिसंबर 2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर समझने का जिक्र गया। इसका प्रावधान आरएएस 2024 भर्ती में निष्प्रभावी होने के कारण इसका उल्लेख विज्ञापन में नहीं किया गया है। एक समाचार पत्र (पत्रिका नहीं) ने तथ्यों से परे एवं गलत खबर प्रकाशित की।
भ्रमित नहीं हों अभ्यर्थी. . .

आयोग सचिव के अनुसार विज्ञापनों में आयु गणना का आधार संबंधित सेवा नियम 2015 के अनुसार दिनांक 1 जुलाई 2024 रखा गया था। इस कारण अधिसूचना दिनांक 23 सितंबर 2022 के प्रावधान अनुसार इनमें आयु संबंधी छूट दी गई थी। भर्ती विज्ञापन, शुद्धि-पत्र तथा अन्य संबंधित सूचनाएं प्रेस विज्ञप्ति, वेबसाइट के माध्यम से निरंतर जारी होती हैं। अविश्वसनीय स्रोतों द्वारा जारी सूचनाओं पर कतई विश्वास नहीं करें। तथ्यों से परे समाचारों से न सिर्फ भ्रम फैलता है, बल्कि अभ्यर्थी भी हतोत्साहित होते हैं।
नियमानुसार जारी हुआ आरएएस-2024 का विज्ञापन

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए अधिसूचना जारी कर आरएएस भर्ती-2024 का विज्ञापन नियमानुसार जारी करना बताया है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा अगले वर्ष 2 फरवरी को होगी।
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के विज्ञापन में संबंधित सेवा नियम 1999 के अनुसार आयु गणना का आधार 1 जनवरी 2025 रखा गया है। कार्मिक विभाग ने 23 सितंबर 2022 को अधिसूचना जारी की। इसमें जो व्यक्ति 31 दिसंबर 2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर समझने का जिक्र गया। इसका प्रावधान आरएएस 2024 भर्ती में निष्प्रभावी होने के कारण इसका उल्लेख विज्ञापन में नहीं किया गया है। एक समाचार पत्र (पत्रिका नहीं) ने तथ्यों से परे एवं गलत खबर प्रकाशित की।
भ्रमित नहीं हों अभ्यर्थी. . .

आयोग सचिव के अनुसार विज्ञापनों में आयु गणना का आधार संबंधित सेवा नियम 2015 के अनुसार दिनांक 1 जुलाई 2024 रखा गया था। इस कारण अधिसूचना दिनांक 23 सितंबर 2022 के प्रावधान अनुसार इनमें आयु संबंधी छूट दी गई थी। भर्ती विज्ञापन, शुद्धि-पत्र तथा अन्य संबंधित सूचनाएं प्रेस विज्ञप्ति, वेबसाइट के माध्यम से निरंतर जारी होती हैं। अविश्वसनीय स्रोतों द्वारा जारी सूचनाओं पर कतई विश्वास नहीं करें। तथ्यों से परे समाचारों से न सिर्फ भ्रम फैलता है, बल्कि अभ्यर्थी भी हतोत्साहित होते हैं।
समूह अनुदेशक-शिक्षुता सलाहकार के आवेदन शुरू
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में मंगलवार से समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-द्वितीय के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-द्वितीय के 68 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अक्टूबर की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व अन्य जानकारी जल्द अपलोड होगी।

Hindi News / Ajmer / RPSC: शुरू हुए आरएएस-2024 भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.