उप सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक(विशेष शिक्षा) (टीएसपी) प्रतियोगी परीक्षा 2018 के सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी (english), सामाजिक विज्ञान (social science), हिन्दी, (hindi) विज्ञान (science), संस्कृत (sankrit) व गणित (maths)की उत्तरकुंजी (answer key) पर आपत्ति मांगी गई है। अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क के साथ शनिवार तक आपत्ति दे सकेंगे।
read more:
MDSU: शुरू होगा कॉपियों का ऑनलाइन मूल्यांकन यूं दे सकेंगे आपत्तिआपत्तियां आयोग की वेबसाईट
(web site) पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र
(modal paper) के क्रमानुसार दी जा सकेंगी। परीक्षा (exam) के पेपर आयोग की वेबसाइ पर उपलब्ध हैं। वांछित प्रमाण पत्र (documents) नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रति प्रश्न सौ रुपए आपत्ति शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) देय होगा। शुल्क ई-मित्र कियोस्क (E-mitra) अथवा अभ्यर्थी स्वयं के माध्यम से भी पोर्टल (portal) पर उपलब्ध पेंमेंट गेटवे (payment gateway) से किया जाएगा।
read more:
ख्वाजा साहब की तस्वीर देख कर खुद को नहीं रोक पाए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, मोबाइल में की कैद पढ़ें यह खबर भी…….. खत्म करेंगे हार्डकॉपी पद्धति प्रो. सिंह ने कहा कि आईटी-डिजिटल क्रांति (digital world) के दौर में इनमें बदलाव की जरूरत है। हम जल्द परीक्षण कर हार्डकॉपी पद्धति को खत्म करेंगे। विद्यार्थियों के ऑनलाइन डाटा (online data) के अधिकाधिक उपयोगिता को काम में लिया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा परीक्षा मूल्यांकन केंद्र प्रणाली का वे अध्ययन कर इसमें सुधार करेंगे।
होगा दीक्षान्त समारोह प्रो. सिंह ने कहा कि आ नवां दीक्षान्त समारोह (convocation) कराया जाएगा। भविष्य में इसकी तिथि भी जनवरी में निर्धारित होगी। १ अगस्त को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस दिन स्मारिका का प्रकाशन, शहर के ख्यातनाम लोगों के व्याख्यान,विद्यार्थियों, शिक्षकों का सम्मान समारोह होगा।