इसी कड़ी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में खाद्य सुरक्षा अधिकारी (food security officer) के 30 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें गैर टीएसपी (non tsp) क्षेत्र में 26 और टीएसपी (tsp area) क्षेत्र में चार पद शामिल हैं। अभ्यर्थी 9 अगस्त से 8 सितंबर तक रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
प्रशासनिक कारणों से रोका 18 अभ्यर्थियों का परिणाम
राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc)ने वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2018 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के तहत ग्रुप द्वितीय के हिंदी विषय (द्वितीय पेपर) की प्रोविजनल सूची (provisional list) जारी की है। इस सूची में टीएसपी क्षेत्र के 682 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 3570 अभ्यर्थी शामिल है। सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2018 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के तहत ग्रुप द्वितीय (group second) में पिछले वर्ष 31 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान की परीक्षा और 1 नवंबर को हिंदी विषय (द्वितीय पेपर) की परीक्षा हुई थी।
हिंदी विषय का नतीजा निकालने को लेकर 7 अगस्त को आयोग में फुल कमीशन (full commission) की बैठक हुई थी। इसमें बाडमेर के परीक्षा केंद्र पर वायरल पेपर (paper virul) मामले की गहन पुलिस जांच कराने और संबंधित केंद्र के अभ्यर्थियों का परिणाम सीलबंद रखने पर चर्चा की गई थी। इसके अनुसार आयोग ने प्रशासिनक कारणों से 18 अभ्यर्थियों को विस्तारित परिणाम में शामिल नहीं किया है। अनुसूचित साधन अपनाने के कारण चार अभ्यर्थी को सूची में शामिल नहीं किया गया है।