अजमेर

lok sabha election 2019: कांग्रेस ने लगाया रिजु झुनझुनवाला पर दांव, जाट के सामने वैश्य को टिकट

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरApr 02, 2019 / 08:31 am

raktim tiwari

riju jhujhunwala

अजमेर.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भीलवाड़ा के उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला को टिकट दिया है। वे भाजपा के भागीरथ चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अजमेर में जाट वर्ग के सामने वैश्य प्रत्याशी को उतारा गया है।
तैयार की चुनावी चौसर

झुनझुनवाला की टीम पिछले करीब एक पखवाड़े से अजमेर में डेरा डाले हुए थे। अजमेर में उनकी टीम ने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया था। सोमवार को कांग्रेस ने झुनझुनवाला के नाम पर मुहर लगा दी।
जाट बनाम वैश्य
भाजपा से जाट उम्मीदवार के रूप में भागीरथ चौधरी के नाम के ऐलान होने के बाद अब लगभग यह तय माना जा रहा है कि कांग्रेस गैर जाट या वैश्य या ब्राह्मण वर्ग से प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। ऐसे में झुनझुनवाला की दावेदारी काफी प्रबल मानी जा रही थी। अजमेर से सांसद रहे और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पहले ही दावेदारी में अरुचि दिखा चुके थे।
हालांकि बाहरी प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस के अंदरखाने काफी विरोध की स्थिति भी बनी हुई थी। अब झुनझुनवाला का नाम तय हो चुका है। ऐसे में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पार्टी आलाकमान, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की खास नजरें रहेगी।
कपड़ा व्यवसायी झुनझुनवाला
झुनझुनवाला की कई शहरों में स्पिनिंग मिल हैं। झुनझुनवाला ने स्नातक व एमबी शिक्षा ग्रहण की है। पिछले 5 वर्षों से भीलवाड़ा में सामाजिक सरोकार के तहत खेल, सांस्कृतिक व महिला सशक्तीकरण सहित धार्मिक आयोजनों से जुड़े हैं। झुनझुनवाला राजस्थान सरकार में पर्यटन मंत्री रहीं बीना काक के दामाद हैं।

Hindi News / Ajmer / lok sabha election 2019: कांग्रेस ने लगाया रिजु झुनझुनवाला पर दांव, जाट के सामने वैश्य को टिकट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.