scriptराजस्थान में यहां रिंग रोड की सौगात, राह सुगम होने से मिलेगा टूरिज्म को बढ़ावा | Riico industrial area will be developed: | Patrika News
अजमेर

राजस्थान में यहां रिंग रोड की सौगात, राह सुगम होने से मिलेगा टूरिज्म को बढ़ावा

Ajmer Ring Road: रिंग रोड़ बनने के बाद खोड़ा गणेश रीको क्षेत्र का विकास होगा। इससे टूरिस्म को बढ़ावा मिलेगा और लोगों की मुश्किलें आसान हो जाएंगी।

अजमेरJun 24, 2024 / 04:32 pm

Supriya Rani

Ajmer News : सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित गगवाना-खोड़ा गणेश किशनगढ़ फोरलेन सम्पर्क सड़क बनने से ना सिर्फ धार्मिक स्थल खोड़ा गणेश में धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा बल्कि स्थानीय रीको औद्योगिक क्षेत्र के विकास की भी राह खुलेगी। रिंग रोड़ बनने के बाद खोड़ा गणेश रीको क्षेत्र का विकास होने से रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी।

45 करोड़ रुपए की लागत आएगी

पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रस्तावित फोरलेन सम्पर्क सड़क निर्माण में करीब 45 करोड़ की लागत आएगी। फोरलेन सम्पर्क सड़क का नेशनल राजमार्ग से सीधा जुड़ाव होने पर मुहामी, बूबानी, खोड़ा व दांता-ढ़ाणी पुरोहितान गांवों में आवागमन सुगम होने के साथ साधन भी बढ़ेंगे। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के पैतृक गांव मुहामी से रिंग रोड़ का जुड़ाव होने के चलते प्रस्तावित प्रोजेक्ट के जल्द ही धरातल पर उतरने की उम्मीद हैं।

पंद्रह मीटर चौड़ी होगी सड़क

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केदार शर्मा ने बताया कि गगवाना से मुहामी, बूबानी खोड़ा गणेश फोरलेन सम्पर्क सड़क का प्रस्ताव बनाकर दिया है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग की चौड़ाई करीब 15 मीटर होगी जिसके बीच में एक मीटर चौड़ा डिवाइडर बनेगा।

यहां से गुजरेगी रिंग रोड़

प्रस्तावित रिंग रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 गगवाना पुलिया से मुहामी, बूबानी, खोड़ा गणेश मंदिर, खोड़ा रीको औद्योगिक क्षेत्र से होते हुए दांता-ढ़ाणी पुरोहितान तिराहे तक बनेगी।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Pre – Monsoon 2024 : राजस्थान में आज शाम तक होगी भारी बारिश, इन जिलों के लिए IMD Alert जारी

Hindi News / Ajmer / राजस्थान में यहां रिंग रोड की सौगात, राह सुगम होने से मिलेगा टूरिज्म को बढ़ावा

ट्रेंडिंग वीडियो