scriptकर्मचारी हड़ताल के बीच आज से जिलेभर में राहत शिविर | Relief camps across the district from today amid employee strike | Patrika News
अजमेर

कर्मचारी हड़ताल के बीच आज से जिलेभर में राहत शिविर

जिला कलक्टर का प्रेस कॉन्फ्रेंस में माकूल बंदोबस्त का दावा – ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर आज से लगेंगे कैंप
प्रदेश भर में सरकारी कामकाज की धुरी मंत्रालयिक कर्मचारियों व राजस्व कर्मचारियों की हडताल के साए में सोमवार से प्रशासनिक शिविरों का आगाज किया जाएगा। कर्मचारियों की हड़ताल के बावजूद शिविरों में कामकाज निपटाने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त व्यवस्था का दावा किया है।जिलेभर में 108 शिविर लगेंगे

अजमेरApr 23, 2023 / 11:38 pm

Dilip

कर्मचारी हड़ताल के बीच आज से जिलेभर में राहत शिविर

कर्मचारी हड़ताल के बीच आज से जिलेभर में राहत शिविर

अजमेर. प्रदेश भर में सरकारी कामकाज की धुरी मंत्रालयिक कर्मचारियों व राजस्व कर्मचारियों की हडताल के साए में सोमवार से प्रशासनिक शिविरों का आगाज किया जाएगा। कर्मचारियों की हड़ताल के बावजूद शिविरों में कामकाज निपटाने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त व्यवस्था का दावा किया है।जिलेभर में 108 शिविर लगेंगे
जिला कलक्टर अंश दीप ने रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि जरूरतमंद परिवार को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी। प्रदेश भर में 2700 महंगाई राहत कैम्प व जिले में 108 शिविर शुरू होंगे जो 30 जून तक चलेंगे। शिविर में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा। खास यह कि व्यक्ति किसी अन्य शहर या जिले में भी जनआधार कार्ड के जरिए पंजीयन करा सकता है। मौके पर ही लाभार्थी को संबंधित योजना का कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा। शिविरों का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगा। रविवार का अवकाश रहेगा।
ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में लगेंगे राहत शिविर

जिले में 81 स्थाई महंगाई राहत कैम्प राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ तथा नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे। इनमें गारंटी कार्ड वितरित किया जाएगा।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

– मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में उज्ज्वला लाभार्थी को गैस कनेक्शन नम्बर, जन आधार कार्ड तथा गैस कम्पनी के नाम

– निःशुल्क बिजली योजना – घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली के लिए जन आधार कार्ड व के-नम्बर।
– निःशुल्क कृषि बिजली योजना- कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली। जन आधार कार्ड तथा बिजली बिल का के. नंबर साथ लाना होगा।

– अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट मिलेगा, जन आधार से पंजीयन।
– मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना- महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार। जन आधार कार्ड तथा जॉब कार्ड साथ लाना होगा।
– इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना- वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर, जनआधार और जॉब कार्ड देना होगा।

– सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना- न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि का लाभ। जन आधार साथ लाना होगा।
– चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना- सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख, जन आधार अनिवार्य।

-चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना- राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए जनआधार अनिवार्य।

– मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना-त 2 दुधारू गोवंश के लिए प्रतिपशु 40 हजार रुपए का बीमा कवर। 8 लाख की वार्षिक आय की घोषणा लाभार्थी मौके पर मौखिक कर सकेगा।—————————————————————————–
जिले में इन स्थानों पर शिविरों का आयोजन

उपखण्ड अधिकारी अजमेर के बूबानी, ब्यावर के भैरूखेडा, केकडी के सरसड़ी, नसीराबाद के फारकिया, सरवाड़ के कल्याणपुरा, पीसांगन के पिचौलिया, भिनाय के देवलियाकलां, मसूदा के खरवा, पुष्कर के कड़ैल, रूपनगढ के कोटड़ी, टॉडगढ़, अंराई के दादिया तथा सावर के सदारा में कैम्प लगाए जाएंगे।
————————————————————————————————

प्रशासन शहरों के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर आज व कल यहां लगेंगेविधानसभा क्षेत्र-उत्तर

नगर निगम एवं एडीए की ओर से वार्ड संख्या 10 सामुदायिक भवन लौंगिया,वार्ड संख्या 80 महात्मा गांधी स्कूल
विधानसभा क्षेत्र- दक्षिणवार्ड संख्या 37 सामुदायिक भवन माखुपुरा

वार्ड संख्या 53 कल्याणीपुरा सामुदायिक भवन—————————————————————————-

– नगर परिषद किशनगढ – वार्ड 1 से 4 के लिए विश्वकर्मा स्कूल गांधी नगरनगर परिषद ब्यावर- वार्ड 1 से 3 के लिए नृसिंहपुरा स्कूल
– नगरपालिका केकड़ी- वार्ड 1 के लिए अम्बेडकर भवन अजमेर रोड- नगरपालिका पुष्कर वार्ड 1 के लिए अम्बेडकर भवन मेला मैदान के सामने

– नगरपालिका बिजयनगर वार्ड 35 के लिए सामुदायिक भवन गोपालबाडी,नगरपालिका सरवाड़ द्वारा वार्ड 1 और 2 के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर
– नगरपालिका नसीराबाद- वार्ड 1 के लिए नगर पालिका भवन।( नोट:: सिटी व सेकंड एडिशन के लिए )

——————————————————————————————————————

स्थायी रूप से महंगाई राहत शिविर आज से 30 जून तक- प्रकाश नगर फॉयसागरा रोड सामुदायिक भवन
– मोती कटला दरगाह बाजार

– ट्रांबे स्टेशन, रावण की बगीची- पृथ्वीराज नगर सामुदायिक भवन

– चंदवरदाई नगर सामुदायिक भवन ब्यावर रोड

– खानपुरा स्कूल

– जौंसगंज गढ़ीमालियान जानवरों के अस्पताल के पास- सेेटेलाइट हॉस्पिटल आदर्श नगर
-धौलाभाटा सामुदायिक भवन- सुखाडि़या उद्यान गुर्जर धरती, नसीराबाद रोड

– कल्याणीपुरा गांव सामुदायिक भवन- रोडवेज बस स्टैंड

– नईआरपीएससी, इंदिरा रसोई के पास जयपुर रोड- कलक्ट्रेट

– नगर निगम- पुरानी चौपाटी, आनासागर सरक्यूलर रोड
– सीएसम पंचशील- नई चौपाटी आनासागर रोड सरक्यूलर रोड

– प्राईवेट बस स्टैंड सुभाष उद्यान के सामने

– गांधी भवन।

——————————————————————————————–

Hindi News / Ajmer / कर्मचारी हड़ताल के बीच आज से जिलेभर में राहत शिविर

ट्रेंडिंग वीडियो