अजमेर

‘रीट’ आवेदन का आज अंतिम दिन, 12.29 लाख भर चुके फॉर्म

आज मध्यरात्रि को बंद हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को ली जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की आवेदन प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो जाएगी। आवेदन का लिंक बुधवार रात 12 बजे बंद कर दिया जाएगा। ‘रीट’ के लिए मंगलवार शाम तक 12 लाख 29 हजार आवेदन […]

अजमेरJan 14, 2025 / 11:51 pm

Dilip

reet news

आज मध्यरात्रि को बंद हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया
अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को ली जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की आवेदन प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो जाएगी। आवेदन का लिंक बुधवार रात 12 बजे बंद कर दिया जाएगा। ‘रीट’ के लिए मंगलवार शाम तक 12 लाख 29 हजार आवेदन मिले हैं।बेर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 15 जनवरी रात्रि 12 बजे तक ऑनलाईन आवेदन किए जा सकेंगे। एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन संभव नहीं होगा। जानकारी फीड करते ही डाटा बोर्ड के सर्वर पर ‘सेव’ हो जाएगा। मंगलवार शाम तक 12.29 लाख आवेदन मिले हैं। इनमें लेवल-1 के 304180, लेवल-2 के 826627 एवं दोनों लेवल के 98031 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
27 फरवरी को दो पारी में होगी परीक्षा

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में होगी। प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग समय पर होंगी। प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक व दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।

Hindi News / Ajmer / ‘रीट’ आवेदन का आज अंतिम दिन, 12.29 लाख भर चुके फॉर्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.