scriptRBSE Exams: सीएम अशोक गहलोत ने लिया बोर्ड परीक्षाओं पर फीडबैक | RBSE Exams: CM Ashok Gehlot discuss with Board officials | Patrika News
अजमेर

RBSE Exams: सीएम अशोक गहलोत ने लिया बोर्ड परीक्षाओं पर फीडबैक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं बकाया हैं।

अजमेरMay 08, 2020 / 05:04 pm

raktim tiwari

rbse exam feedback

rbse exam feedback

अजमेर.

राजीव गांधी सेवा केंद्र में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने बैठक की। उन्होंने बोर्ड चेयरमेन प्रो. डी. पी. जारोली, सचिव मेघना चौधरी और अन्य से बातचीत की।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं बकाया हैं। यह परीक्षाएं बीती 20 मार्च के बाद स्थगित की गई थीं। सीबीएसई ने हाल में दिल्ली रीजन को छोडक़र देश के अन्य स्थानों पर दसवीं की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला किया है। बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं यथावत रखी गई हैं। लिहाजा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर भी चर्चाएं जारी हैं। शुक्रवार को सीएम गहलोत ने अजमेर में राजीव गांधी सेवा केंद्र पर बोर्ड अधिकारियों से चर्चा की।
यह भी पढ़ें

#corona impact: इस साल विश्वविद्यालयों के कॉमन सिलेबस बनना मुश्किल


कलक्टर पहुंचे पुष्कर, देखे ये खास इंतजाम

जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा शुक्रवार को पुष्कर पहुंचे। उन्होंने शेल्टर होम एवं गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी देविक देविका तोमर एवं पुलिस अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा सर्वप्रथम वैष्णव धर्मशाला में चल रहे शेल्टर होम गए। यहां रह रहे करीब 90 साधु संतों एवं खानाबदोश से उन्होंने बातचीत की। कलक्टर ने व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।
यह भी पढ़ें

लापरवाही : साहब मैं हॉटस्पॉट से आया हूं…मुझे लाइन में मत लगाओ…कोरोना फैल जाएगा

इसके बाद वे तिलोरा रोड स्थित लीला श्याम एक्सपोर्ट फैक्ट्री का निरीक्षण करने गए। यहां काम कर रहे श्रमिकों से डिस्टेंस मेंटेन करने सेनेटाइजर की व्यवस्था एवं अन्य लॉक की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने फैक्ट्री मालिक खत्री को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कलेक्टर शर्मा ने बताया कि राज्य से बाहर जाने वाले श्रमिकों के बारे में राज्य सरकार के निर्देशों के बाद ही कोई निर्णय हो पाएगा

Hindi News / Ajmer / RBSE Exams: सीएम अशोक गहलोत ने लिया बोर्ड परीक्षाओं पर फीडबैक

ट्रेंडिंग वीडियो