scriptRajasthan News: पहली बार राजस्थान के 50 जिलों में होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, नए जिलों में भी बनाए एग्जाम सेंटर | RBSE Board Examination Will Be Held At Centers In 50 Districts Of Rajasthan | Patrika News
अजमेर

Rajasthan News: पहली बार राजस्थान के 50 जिलों में होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, नए जिलों में भी बनाए एग्जाम सेंटर

Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य के 50 जिलों में परीक्षा केन्द्र निर्धारण की कवायद शुरू कर दी है। प्रदेश के नए बने जिलों को भी इसमें शामिल किया गया है।

अजमेरDec 14, 2023 / 01:12 pm

Kirti Verma

rbse.jpg

Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य के 50 जिलों में परीक्षा केन्द्र निर्धारण की कवायद शुरू कर दी है। प्रदेश के नए बने जिलों को भी इसमें शामिल किया गया है। बैठकों में जिला शिक्षा अधिकारियों को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए केन्द्रों के प्रस्तावों सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। जिलेवार बुलाई बैठक में परीक्षा केन्द्र की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में फीड बैक लिया जाएगा। पिछले साल प्रदेश के 33 जिलों में 6098 केन्द्रों पर परीक्षा कराई गई थी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक सी. आर. मीना ने बताया कि परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठकें 22 दिसम्बर तक चलेंगी। इनमें 11, 12 व 13 दिसम्बर को बारां, झालावाड़, उदयपुर, सलूम्बर, बांसवाड़ा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दूदू, कोटपुतली, बहरोड़ सिरोही, टोंक, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, शाहपुरा, राजसमन्द, प्रतापगढ़, अलवर, खैरथल, तिजारा की बैठकें सम्पन्न हो चुकी हैं। बैठकों में जिला शिक्षा अधिकारियों को दस्तावेज लाने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें

सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

यह रहेगा बैठकों का शेड्यूल
सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 14 दिसम्बर को धौलपुर, नागौर-डीडवाना, कुचामन, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, 15 दिसम्बर को श्रीगंगानगर, दौसा, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, 18 दिसम्बर को जालौर, सांचोर, भरतपुर, डीग, करौली व 19 दिसम्बर को चूरू, सीकर, नीमकाथाना, बूंदी, पाली व 20 दिसम्बर को बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, झंझुनूं, 21 दिसम्बर को जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, हनुमानगढ़ तथा 22 दिसम्बर को बीकानेर, अनूपगढ़, कोटा की बैठक बुलाई गईं है।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan News: पहली बार राजस्थान के 50 जिलों में होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, नए जिलों में भी बनाए एग्जाम सेंटर

ट्रेंडिंग वीडियो