scriptदिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए ब्रह्मा मंदिर में बनेगा रैम्प ! | Ramp will be built in Brahma temple for Divyang devotees. | Patrika News
अजमेर

दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए ब्रह्मा मंदिर में बनेगा रैम्प !

निशक्तजन आयोग ने दिए निर्देश, मगर मंजूरी की दरकार

अजमेरApr 15, 2022 / 08:18 pm

bhupendra singh

brahma temple pushkar

brahma temple pushkar

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए रैम्प बनाया जाएगा। न्यायालय विशेष् योग्यजन ने देवस्थान विभाग को इसके निर्देश जारी किये हैं। न्यायालय ने ब्रह्मा मंदिर के अलावा श्री सांवलिया सेठ चित्तौड़गढ़, श्री महावीरजी जैन मंदिर श्री महावीरजी, श्री डिग्गी कल्याण जी मंदिर, डिग्गी मालपुरा में भी दिव्यांगों के लिए रैम्प बनाने को कहा है। निर्देशों के बाद देवस्थान विभाग आयुक्त करण सिंह ने विभाग के सहायक आयुक्त अजमेर को ब्रह्मा मंदिर में विशेष् योग्यजनों के लिए सुगम दर्शन एवं मंदिर में बाधारहित आवागमन की सुविधा के लिए रैम्प निर्माण कराए जाने की प्रगति रिपोर्ट मांगी है।
यह है सबसे बड़ी अड़चन

विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन है। विभाग केन्द्रीय शहरी एवं विकास मंत्रालय कला तथा संस्कृ़ति विभाग की अनुमति के बिना पुरामहत्व की इमारतों, मंदिरों और किलों में किसी भी प्रकार की निर्माण की इजाजत नहीं देता है। यही वजह है कि वर्ष 2018 में मंदिर के पीछे बना एंट्री प्लाजा विधिवत रूप से शुरु नहीं हो सका। विभाग ने इसके निर्माण पर आपत्ति जताई है।
राज्यपाल भी नहीं कर सके थे दर्शन

ब्रह्मा मंदिर में करीब 42 सीढि़यां हैं। इसके कारण दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को मंदिर में दर्शन के लिए जाने में परेशानी होती है। तत्कालीन राज्यपाल कल्याण सिंह भी 2016-17 में पुष्कर आगमन के दौरान मंदिर की सीढि़यों की उंचाई अधिक होने के कारण दर्शन नहीं कर सके थे। उन्होंने मंदिर में लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाने के निर्देश दिए थे। इसके लिए पीडब्ल्यूडी एवं एडीए ने प्रयास भी किए लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ सका।
इनका कहना है

यह मंदिर एएसआई के अधीन् है। जिला प्रशासन के जरिये इसका संचालन किया जाता है। मंजूरी मिलने और फंड उपलब्ध होने के बाद निर्माण संभव है। हमने इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है।
गौरव सोनी

सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग-अजमेर

Hindi News / Ajmer / दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए ब्रह्मा मंदिर में बनेगा रैम्प !

ट्रेंडिंग वीडियो