रमजान के दौरान विभिन्न समुदाय के लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए इफ्तार का आयोजन करते हैं। यह एक तरह से परस्पर सेवा, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक समझा जाता है। इफ्तार के दौरान विशेष तौर पर खजूर, केले-सेब, मिठाई और अन्य सामग्री रखी जाती है।
-रमजान को नेक और पुण्य कार्यों के लिए विशेष तौर पर जाना जाता है। इस दौरान लोग खुदा की इबादत में डूबे रहते हैं
-यह महीना गरीब और जरुरतमंदों के साथ हमदर्दी का माह होता है। ऐसी मान्यता है कि रोजेदार को इफ्तार कराने से बड़ा पुण्य मिलता है।
-रमजान के दौरान लोग कई धार्मिक कार्य करते हैं। इस दौरान कुरान की तिलावत, ऐतेकाफ और अन्य का महत्व होता है।