गुरुवार तडक़े से घटाएं (rain in ajmer) भिगो रही है। नया बाजार, पुरानी मंडी, दरगाह बाजार मदार गेट, केसरगंज, रामगंज, नगरा, धौलाभाटा, बिहारी गंज, आदर्शनगर, वैशाली नगर, और अन्य इलाकों में बाजारों में रौनक (market) धीरे-धीरे दिखने लगी है। लोग रंगबिरंगी राखी, फल, मिठाई, श्रीफल (shrifal), उपहार और अन्य सामग्री खरीदने (purchase) में व्यस्त हैं। हालांकि रुक-रुक कर बारिश से दुकानदान और लोग कुछ परेशान भी हो रहे हैं। केंद्रीय कारागार (central jail) में भी कैदियों को बहिनों ने राखी बांधने का दौर चलेगा।
आर्य समाज अजमेर के तत्वावधान में श्रावणी उपाकर्म और पंडित जियालाल जयंती मनाई जा रही है। सुबह मंत्रोच्चार से आचार्य अमर सिंह शास्त्री के ब्रह्मत्व में यज्ञ (yagya) किया जा रहा है। प्रधान रासासिंह रावत,राधेश्याम शास्त्री के प्रवचन होंगे वक्ता श्रावणी उपाकर्म (shravani upakarma) की महत्ता और पंडित जियालाल की शिक्षाओं पर प्रकाश डालेंगे। जागेश्वर प्रसाद निर्मल का कविता पाठ और बालक एवं बालिकाओं के भजन भी होंगे।