scriptRajasthan News : सीबीएसई का नया आदेश, वर्ष 2025 से जारी नहीं करेगा माइग्रेशन की हार्डकॉपी | Rajasthan News CBSE New Order Next Year 2025 will Not issue Hard Copy of Migration | Patrika News
अजमेर

Rajasthan News : सीबीएसई का नया आदेश, वर्ष 2025 से जारी नहीं करेगा माइग्रेशन की हार्डकॉपी

Rajasthan News : राजस्थान के छात्र अलर्ट हो जाएं। सीबीएसई 2025 से दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी जारी नहीं करेगा।

अजमेरDec 07, 2024 / 12:16 pm

Sanjay Kumar Srivastava

CBSE New Order Next Year 2025 will Not issue Hard Copy of Migration
Rajasthan News : राजस्थान के छात्र अलर्ट हो जाएं। सीबीएसई 2025 से दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी जारी नहीं करेगा। इसके स्थान पर डिजिटल कॉपी जारी होगी। विद्यार्थियों की सूची (एलओसी) में परीक्षा शुल्क के साथ माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने वाला शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। सीबीएसई प्रतिवर्ष 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अंकतालिका के साथ माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी जारी करता है। हालांकि पिछले 8-10 साल में अंकतालिका को डिजी लॉकर में भी भेजा जा रहा है। लेकिन माइग्रेशन की हार्डकॉपी देना जारी है।

डिजिटल प्रतियों को मंजूरी

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि यूजीसी सभी संस्थानों को पत्र जारी कर चुका है। इसमें कॉलेज-यूनिवर्सिटी के लिए सीबीएसई और अन्य बोर्ड द्वारा जारी मार्कशीट-प्रमाणपत्रों की डिजिटल प्रतियां स्वीकार करने को कहा गया है। इसलिए सीबीएसई ने 2025 की परीक्षा के बाद माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी जारी नहीं करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें

RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

जरूरत पड़ने पर ही हार्डकॉपी होगी जारी

बोर्ड ने साफ किया है कि कोई तकनीकी दिक्कत अथवा बेहद जरूरी होने पर ही माइग्रेशन की हार्ड कॉपी जारी की जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों को वेबसाइट पर जानकारी अपलोड करनी होगी। इसके बाद डुप्लीकेट एकेडमिक डॉक्यूमेंट सिस्टम के तहत माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan News : सीबीएसई का नया आदेश, वर्ष 2025 से जारी नहीं करेगा माइग्रेशन की हार्डकॉपी

ट्रेंडिंग वीडियो