scriptRajasthan Heavy Rain: भारी बारिश के चलते उफान पर बांडी नदी, यहां 45 साल बाद उफना बरसाती नाला | Rajasthan Heavy Rain: Bandi river in spate due to heavy rains in Ajmer | Patrika News
अजमेर

Rajasthan Heavy Rain: भारी बारिश के चलते उफान पर बांडी नदी, यहां 45 साल बाद उफना बरसाती नाला

Rajasthan Monsoon 2024: अजमेर सहि​त कई जिलों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है।

अजमेरSep 06, 2024 / 02:57 pm

Anil Prajapat

Bandi river
Ajmer Heavy Rain: मानसून सक्रिय होने के चलते राजस्थान में सितंबर महीने में भी भारी बारिश हो रही है। अजमेर सहि​त कई जिलों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण अजमेर में नदी नाले उफान पर है। वहीं, फॉयसागर पर चादर चलने से बांडी नदी उफान पर है। ऐसे में कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई है।
अजमेर में भारी ​बारिश के चलते आनासागर में एक फिट 6 इंच की चादर चल रही है। वहीं, फॉयसागर पर 6 इंच की चादर चल रही है। ऐसे में बांडी नदी उफान पर है। फॉयसागर झील से बांडी नदी में पानी निकासी हो रही है। ऐसे में नदी के बहाव क्षेत्र में बसी कई कॉलोनियों में पानी भर गया है।

हटूंडी रोड पर 45 साल बाद बरसाती नाला उफना

बड़गांव क्षेत्र स्थित हटूंडी रोड पर करीब 45 साल बाद बरसाती नाला उफन पड़ा। नाले का पानी मुख्य मार्ग से तेजी से बहने लगा। इससे हटूंडी मार्ग श्मशान स्थल के पास लोगों का जमावड़ा लग गया। एक मोटरसाईकिल सवार ने पानी में से होकर दुपहिया वाहन निकालने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से इस वक्त की बड़ी खबर, बांध के दो गेट खोले, इतिहास में 7वीं बार हुआ ऐसा

प्रत्यशर्शियों की माने तो वह फंस गया जिसे बाद में अन्य लोगों ने बाहर निकाला। पूर्व सरपंच घनश्याम जांगिड़ ने बताया कि गांव के पुराने लोगों का कहना है कि वर्ष 1979 में यह बरसाती नाला ओवर फ्लो हुआ था। अभी निरंतर हो रही बारिश व आनासागर के ओवर फ्लो का पानी की आवक होने से माखुपुरा की नाडी उफन गई। इससे हटूंडी के रास्ते खाजपुरा, ककलाना भवानी खेड़ा आदि के लिए रास्ता अवरुद्ध हो गया।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan Heavy Rain: भारी बारिश के चलते उफान पर बांडी नदी, यहां 45 साल बाद उफना बरसाती नाला

ट्रेंडिंग वीडियो