अजमेर में भारी बारिश के चलते आनासागर में एक फिट 6 इंच की चादर चल रही है। वहीं, फॉयसागर पर 6 इंच की चादर चल रही है। ऐसे में बांडी नदी उफान पर है। फॉयसागर झील से बांडी नदी में पानी निकासी हो रही है। ऐसे में नदी के बहाव क्षेत्र में बसी कई कॉलोनियों में पानी भर गया है।
हटूंडी रोड पर 45 साल बाद बरसाती नाला उफना
बड़गांव क्षेत्र स्थित हटूंडी रोड पर करीब 45 साल बाद बरसाती नाला उफन पड़ा। नाले का पानी मुख्य मार्ग से तेजी से बहने लगा। इससे हटूंडी मार्ग श्मशान स्थल के पास लोगों का जमावड़ा लग गया। एक मोटरसाईकिल सवार ने पानी में से होकर दुपहिया वाहन निकालने का प्रयास किया। प्रत्यशर्शियों की माने तो वह फंस गया जिसे बाद में अन्य लोगों ने बाहर निकाला। पूर्व सरपंच घनश्याम जांगिड़ ने बताया कि गांव के पुराने लोगों का कहना है कि वर्ष 1979 में यह बरसाती नाला ओवर फ्लो हुआ था। अभी निरंतर हो रही बारिश व आनासागर के ओवर फ्लो का पानी की आवक होने से माखुपुरा की नाडी उफन गई। इससे हटूंडी के रास्ते खाजपुरा, ककलाना भवानी खेड़ा आदि के लिए रास्ता अवरुद्ध हो गया।