scriptRajasthan Govt Job: RAS भर्ती-2024 के आवेदन आज से शुरू, जानें कितने पदों पर निकली सरकारी नौकरी | Rajasthan Govt Job RAS Recruitment-2024 Applications start from today government jobs are available | Patrika News
अजमेर

Rajasthan Govt Job: RAS भर्ती-2024 के आवेदन आज से शुरू, जानें कितने पदों पर निकली सरकारी नौकरी

RAS Recruitment-2024: राजस्थान में आरपीएससी की ओर से आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 (RAS Recruitment 2024) के ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए है।

अजमेरSep 19, 2024 / 11:37 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में आरपीएससी की ओर से आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 (RAS Recruitment 2024) के ऑनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरू हों गए है। आवेदन 10 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। राज्य सेवा में 346 और अधीनस्थ सेवा में 387 पद (कुल 733) शामिल किए गए हैं। आयोग ने इसका सिलेबस भी जारी किया है। अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के तहत आवेदन करने होंगे।
उधर, आरएएस मुख्य परीक्षा-2023 (RAS Mains Exam 2023) के परिणाम का अभ्यर्थियों को अभी तक इंतजार है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा करवाए सवा महीने से ज्यादी बीत चुके हैं। कॉपियों की जांच शुरू हुई है, लेकिन परिणाम जल्द निकलने की संभावना नहीं दिख रही।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार को 2025 से पहले नहीं मिलेंगे नए RAS अधिकारी! यहां अटका रोड़ा

फैक्ट फाइल

अभ्यर्थियों को RAS मुख्य परीक्षा-2023 के परिणाम का इंतजार

ऐसे में अभ्यर्थियों को परिणाम, साक्षात्कार और पदस्थापन के लिए तीन से चार महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 20 और 21 जुलाई को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था। आयोग चाहता है कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा-2023 भर्ती त्रुटिरहित हो। साथ ही अभ्यर्थियों के पदस्थापन में कार्मिक विभाग को भी परेशानियां नहीं आए।

Hindi News/ Ajmer / Rajasthan Govt Job: RAS भर्ती-2024 के आवेदन आज से शुरू, जानें कितने पदों पर निकली सरकारी नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो