सीबीएसई के नतीजे मई के दूसरे पखवाड़े में होंगे जारी
CBSE Results : सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा पर ताजा अपडेट। सीबीएसई के नतीजे मई के दूसरे पखवाड़े मेें होंगे जारी।
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा पर ताजा अपडेट
CBSE Results : सीबीएसई की 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के छात्र बेहद बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बस अब ज्यादा दिन नहीं है, उनका इंतजार खत्म होने वाला है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई के नतीजे मई के दूसरे पखवाड़े मेें जारी होंगे। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कॉपियां जंचना जारी है। विभिन्न रीजन में 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। परिणाम मई के दूसरे पखवाड़े तक जारी होंगे। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च और अप्रेल में खत्म हो चुकी हैं। अजमेर, प्रयागराज, चेन्नई, दिल्ली ईस्ट, दिल्ली वेस्ट, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, पटना, पुणे, बेंगलुरु, नोएडा, चंडीगढ़, देहरादून, भोपाल और विजयवाड़ा रीजन में कॉपियों की जांच अंतिम चरण में है। सभी रीजन में मूल्यांकन कार्य दिन-रात जारी है। कॉपियां जंचने के बाद मुख्यालय सभी रीजन के परिणामों की समीक्षा करेगा। इसके बाद रिजल्ट कमेटी की बैठक होगी। अध्यक्ष की मंजूरी मिलने के बाद सभी रीजन का परिणाम जारी किया जाएगा।
Hindi News / Ajmer / सीबीएसई के नतीजे मई के दूसरे पखवाड़े में होंगे जारी