scriptपुष्कर मेला 2 नवम्बर से होगा शुरू, पांच नहीं 4 दिन का ही रहेगा पंचतीर्थ स्नान | Rajasthan Ajmer Pushkar Fair Start from 2 November Panchtirth SANAN will be for 4 days instead of 5 days | Patrika News
अजमेर

पुष्कर मेला 2 नवम्बर से होगा शुरू, पांच नहीं 4 दिन का ही रहेगा पंचतीर्थ स्नान

Pushkar Fair 2024 : अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में पंचतीर्थ स्नान चार दिन का ही रहेगा। जानें क्यों?

अजमेरOct 27, 2024 / 06:44 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Ajmer Pushkar Fair Start from 2 November Panchtirth SANAN will be for 4 days instead of 5 days
Pushkar Fair 2024 : राजस्थान में अजमेर के पुष्कर में 15 दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में धार्मिक मेला ‘पंचतीर्थ स्नान’ पांच दिन के बजाय चार दिन का ही रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर मेले में पंचतीर्थ स्नान कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी 12 नवंबर से कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 15 नवम्बर तक ही होगा। यहां एक तिथि क्षय होना बताया जा रहा है, जिसके कारण पंचतीर्थ स्नान चार दिन के ही रहने वाले हैं।

धार्मिक स्नान चार दिन का ही रहेगा

पुष्कर के पं. कैलाश नाथ दाधीच के अनुसार इस बार धार्मिक स्नान भीष्म पंचक स्नान न होकर भीष्म चतुर्थ स्नान ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार ब्रह्म चतुर्दशी तिथि के क्षय होने से धार्मिक स्नान चार दिन का ही रहेगा ।
यह भी पढ़ें

कभी चलता फिरता महल देखा है…नाम है पैलेस ऑन व्हील्स

कार्तिक स्नान का विशेष धार्मिक महत्व

यूं पवित्र पुष्कर सरोवर में धार्मिक स्नान पूरे साल चलते हैं, लेकिन कार्तिक महीने में एकादशी से पूर्णिमा तक 33 करोड़ देवी देवताओं का वास यहां माना जाता है। इसलिए कार्तिक स्नान का अपना विशेष धार्मिक महत्व ग्रंन्थों में बताया गया है।

Hindi News / Ajmer / पुष्कर मेला 2 नवम्बर से होगा शुरू, पांच नहीं 4 दिन का ही रहेगा पंचतीर्थ स्नान

ट्रेंडिंग वीडियो