9 से 15 नवंबर तक होंगे कई आयोजन
पुष्कर मेले में देशी विदेशी पर्यटकों के लिए 9 से 15 नवंबर तक विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इनमें मांडना प्रतियोगिता, फुटबॉल मैच, लगान क्रिकेट, मटका रेस, रस्साकशी, लम्बी मूछ प्रतियोगिता, लंगड़ी टांग, सतौलिया, साफा बांधो जैसी प्रतियोगिता आयोजित होगी। साथ ही विभिन्न पशु प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। सभी के विजेताओं को मेला मैदान पर 15 नवंबर को आयोजित होने वाले समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। मेले के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। भजन गायक अनूप जलोटा तथा कैलाश खेर भी क्रमशः 12 एवं 14 नवंबर को प्रस्तुति देंगे। अजय रावत ने सैंड पर उकेरी शानदार कलाकृति
पुष्कर मेले के शुभारंभ में स्कूली छात्राओं ने राजस्थानी गीत पर नृत्य पेश कर यहां की लोकसंस्कृति को जीवन्त किया। सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने शानदार कलाकृति बनाई।
पुष्कर का धार्मिक मेला पंचतीर्थ स्नान 12 नवंबर से होगा शुरू
उल्लेखनीय है कि पुष्कर का धार्मिक मेला
पंचतीर्थ स्नान के साथ कार्तिक एकादशी 12 नवंबर से शुरू होकर कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर तक भरेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र सरोवर में धार्मिक स्नान होगा। इस दिन सरोवर की महाआरती के साथ पुष्कर मेला सम्पन्न होगा। मेले में आने वाले श्रद्धालु भगवान ब्रह्माजी का भी आशीर्वाद ले रहे हैं।
5181 पशुओं की आमद दर्ज
पुष्कर पशु मेला-2024 में अब तक 5181 पशुओं की आमद दर्ज की गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि इनमें से 3794 राजस्थान तथा 1387 राजस्थान से बाहर के पशु हैं। आए पशुओं में गौवंश के 19 तथा भैंस वंश के 3 राजस्थान के हैं। उष्ट्र वंश के कुल 1831 में से 1811 राजस्थान के तथा 20 राजस्थान से बाहर के हैं। इसी प्रकार अश्व वंश के कुल 3328 पशुओं में से राजस्थान के 1961 तथा राजस्थान से बाहर के 1367 हैं।