scriptपुष्कर मेला-2024 का विधिवत शुभारंभ, ‘कैमल रैली’ ने मोहा पर्यटकों का मन | Rajasthan Ajmer Pushkar Fair 2024 formally inaugurated Camel Rally Captivated Tourists | Patrika News
अजमेर

पुष्कर मेला-2024 का विधिवत शुभारंभ, ‘कैमल रैली’ ने मोहा पर्यटकों का मन

Pushkar Fair-2024 : पुष्कर मेला का आज शनिवार को विधिवत शुभारंभ हो गया है। पहले दिन ‘कैमल रैली’ ने पर्यटकों का मन मोह लिया। पुष्कर मेले में 9 नवंबर से 15 नवंबर के बीच कमाल के कार्यक्रम होंगे।

अजमेरNov 09, 2024 / 05:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Ajmer Pushkar Fair 2024 formally inaugurated Camel Rally Captivated Tourists
Pushkar Fair-2024 : दुनिया में मशहूर ‘पुष्कर मेला-2024’ का आज शनिवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर की बड़ी मान्यता है। राज्य सरकार के जलसंसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने मेला मैदान पर विधिवत मंत्रोच्चार तथा ध्वजारोहण के साथ मेला का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथूलाल ने नगाड़ा बजाकर जहां मैदान पर मौजूद देसी-विदेशी पर्यटकों एवं ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध किया वहीं मेले का जयघोष भी किया। पुष्कर मेला मैदान पर प्रशासनिक शिविर भी शुरू हो गया। मेले के शुभारंभ मौके के पहले दिन ‘कैमल रैली’ का भी आयोजन हुआ, जिसके जरिए कैमल संवर्धन एवं संरक्षण का संदेश देकर ‘रेगिस्तान के जहाज’ के प्रति सरकार ने गम्भीरता दिखाई। साथ ही 51 ऊंट गाड़ियों का प्रदर्शन लोकलुभावन बन गया। शाम को पवित्र पुष्कर सरोवर पर 51 हजार दीपकों का दीपदान का भव्य आयोजन होगा।

9 से 15 नवंबर तक होंगे कई आयोजन

पुष्कर मेले में देशी विदेशी पर्यटकों के लिए 9 से 15 नवंबर तक विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इनमें मांडना प्रतियोगिता, फुटबॉल मैच, लगान क्रिकेट, मटका रेस, रस्साकशी, लम्बी मूछ प्रतियोगिता, लंगड़ी टांग, सतौलिया, साफा बांधो जैसी प्रतियोगिता आयोजित होगी। साथ ही विभिन्न पशु प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। सभी के विजेताओं को मेला मैदान पर 15 नवंबर को आयोजित होने वाले समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। मेले के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। भजन गायक अनूप जलोटा तथा कैलाश खेर भी क्रमशः 12 एवं 14 नवंबर को प्रस्तुति देंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : यूजीसी का नया फैसला, नेट परीक्षा में आयुर्वेद बायलॉजी विषय शामिल, राजस्थान के छात्र खुश

अजय रावत ने सैंड पर उकेरी शानदार कलाकृति

पुष्कर मेले के शुभारंभ में स्कूली छात्राओं ने राजस्थानी गीत पर नृत्य पेश कर यहां की लोकसंस्कृति को जीवन्त किया। सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने शानदार कलाकृति बनाई।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : 30 नवंबर तक नहीं कराया e-KYC, तो नहीं मिलेगी घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी

पुष्कर का धार्मिक मेला पंचतीर्थ स्नान 12 नवंबर से होगा शुरू

उल्लेखनीय है कि पुष्कर का धार्मिक मेला पंचतीर्थ स्नान के साथ कार्तिक एकादशी 12 नवंबर से शुरू होकर कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर तक भरेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र सरोवर में धार्मिक स्नान होगा। इस दिन सरोवर की महाआरती के साथ पुष्कर मेला सम्पन्न होगा। मेले में आने वाले श्रद्धालु भगवान ब्रह्माजी का भी आशीर्वाद ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के एक्सपोर्टर्स की हो सकती है बल्ले-बल्ले, 20 फीसदी बढ़ सकता है निर्यात, पर कैसे, जानें

5181 पशुओं की आमद दर्ज

पुष्कर पशु मेला-2024 में अब तक 5181 पशुओं की आमद दर्ज की गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि इनमें से 3794 राजस्थान तथा 1387 राजस्थान से बाहर के पशु हैं। आए पशुओं में गौवंश के 19 तथा भैंस वंश के 3 राजस्थान के हैं। उष्ट्र वंश के कुल 1831 में से 1811 राजस्थान के तथा 20 राजस्थान से बाहर के हैं। इसी प्रकार अश्व वंश के कुल 3328 पशुओं में से राजस्थान के 1961 तथा राजस्थान से बाहर के 1367 हैं।

Hindi News / Ajmer / पुष्कर मेला-2024 का विधिवत शुभारंभ, ‘कैमल रैली’ ने मोहा पर्यटकों का मन

ट्रेंडिंग वीडियो