scriptसोशल मीडिया पर हुआ प्यार, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग हुई फरार, कोर्ट में पति ने किया हंगामा | Missing married woman reached court with her lover in Ajmer, husband created ruckus | Patrika News
अजमेर

सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग हुई फरार, कोर्ट में पति ने किया हंगामा

Ajmer News: विवाहिता के पति ने बताया कि उसकी पत्नी की करीब छह माह पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक युवक से पहचान हुई। इसके बाद युवक ने उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फांस लिया।

अजमेरDec 20, 2024 / 08:16 am

Rakesh Mishra

ajmer news

पत्रिका फोटो

अजमेर के फॉयसागर रोड क्षेत्र से चार दिन पहले प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता अचानक सेशन कोर्ट पहुंची। इधर पति को पता चलने पर वह भी कोर्ट में पहुंच गया। पत्नी को प्रेमी संग देखकर पति ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा बढ़ने की सूचना पर सिविल लाइन्स थाना पुलिस पहुंची।
पुलिस प्रेमी युगल को थाने ले गई। जहां महिला ने अपनी मर्जी से प्रेमी संग जाने की बात कही। जानकारी अनुसार फॉयसागर रोड पर रहने वाली महिला 16 दिसबर को प्रेमी के साथ बिना बताए निकल गई।

परिजन करते रहे तलाश

परिजन दो बच्चों की मां के अचानक लापता होने पर उसको तलाशते रहे। गुरूवार दोपहर उसके पति को विवाहिता को सेशन कोर्ट पहुंचने की सूचना मिली तो वह भी पहुंच गया।
उसने पत्नी को अपने बच्चों और अपने परिवार के लिए सोचने का वास्ता दिया, लेकिन विवाहिता ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। आखिर पत्नी को प्रेमी के साथ में जाता देखकर पति ने यहां हंगामा खड़ा कर दिया।

सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान

सूचना मिलते ही अजमेर की सिविल लाइन्स थाना पुलिस पहुंची। विवाहिता के पति ने बताया कि उसकी पत्नी की करीब छह माह पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक युवक से पहचान हुई। इसके बाद युवक ने उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फांस लिया।
आरोपी गत 16 दिसबर को उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। विवाहिता के पति का कहना था कि उसके एक बेटा-एक बेटी है। आखिर दोनों बच्चों का क्या कसूर है। बीते चार दिन से बच्चों का मां के लापता होने पर रो-रोकर बुरा हाल है।

पति पर मारपीट का आरोप

इधर विवाहिता का कहना था कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट कर परेशान करता है। इसके चलते वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती है। वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई और उसके साथ रहना चाहती है। वह छह माह से रिलेशन में है। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि विवाहिता का प्रेमी भी पत्नी को छोड़ चुका है।

Hindi News / Ajmer / सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग हुई फरार, कोर्ट में पति ने किया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो