पुलिस के अनुसार पीडि़ता की मां ने 20 अगस्त को सरवाड़ थाने में रिपोर्ट दी कि 9 अगस्त को उसकी साढ़े 3 साल की बेटी मंदिर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान कथित सेवाधारी रामा रेगर (60) उसे अपने साथ ले गया। पीडि़ता की मां ने आरोप लगाया कि आरोपी ने बालिका के साथ परिसर में बने बाथरूम में बलात्कार किया। इसके बाद उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गया। लोकलाज के चलते उसने चुप्पी साधे रखी, लेकिन बेटी की तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस ने सोमवार को बालिका का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस व न्यायिक अधिकारी के समक्ष बयान करवाए। पुलिस टीम में रामसिंह, नवल सिंह, राकेश, राजकिरण व केदार आदि शामिल रहे।
18 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
प्रकरण सामने आने के बाद एसपी राजकुमार गुप्ता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (केकड़ी) को प्रकरण में मॉनिटरिंग व त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। केकड़ी डीएसटी व सरवाड़ थाना पुलिस ने फरार आरोपी रामा रेगर को 18 घंटे में ढूंढ निकाला।
पीडि़ता का दिलाई जाएगी राहत
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए बाल कल्याण समिति ने बालिका व उसके परिवार की काउंसलिंग की। समिति ने बालिका के परिवार को विधिक सहायता व पीडि़त प्रतिकर स्कीम में आर्थिक मदद की कार्रवाई शुरू कर दी है।
– अंजली शर्मा, अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण समिति
केस ऑफिसर स्कीम में होगा ट्रायल
साढ़े तीन साल की बालिका से बलात्कार के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में पुलिस जल्द कोर्ट में चालान पेश करेगी। प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में रखकर अदालत में ट्रायल करवाया जाएगा, ताकि दोषी को सजा दिलवाई जा सके।
-राजकुमार गुप्ता, एसपी केकड़ी