इस बार अकेले अगस्त में ही 350 मिलीमीटर बरसात हो गई। इनमें से 1 अगस्त को अजमेर में चार घंटे में 114.2 और 16 और 17 अगस्त को 140 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। इससे बारिश का आंकड़ा बढक़र 668. 55 मिलीमीटर हो गया।
1 से 8 सितंबर तक 251.45 मिलीमीटर बरसात और हो चुकी है। यह पिछले 20 साल में सितंबर में होने वाली सर्वाधिक बारिश है। सितंबर के पहले पखवाड़े से अमूमन मानसून सुस्त पड़ जाता है। लेकिन इस बार सितंबर के शुरुआत में भी इंद्रदेव जबरदस्त मेहरबान रहे हैं।
मानसून की चार माह की अवधि (जून से सितंबर) होती है। देश में सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों की कुल औसत बारिश 1156 मिलीमीटर (प्रतिवर्ष) मानी गई है। अजमेर जिला देश की औसत बारिश आंकड़े से 276 मिलीमीटर दूर है। मानसून मेहरबान रहा तो जिला यह आंकड़ा पार कर सकता है।