अजमेर

prostitution : होटल में गंदा काम, कमरा खोला तो इस हालत में मिले

दो महिलाओं सहित तीन युवक गिरफ्तार, पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर किया खुलासा

अजमेरMar 07, 2022 / 08:45 pm

tarun kashyap

prostitution in hotel

पुष्कर। पुलिस ने एक स्थानीय होटल में देह व्यापार किए जाने के मामले में दो महिलाओं सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस उपअधीक्षक ग्रामीण राजेन्द्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हेवन हिल होटल में लम्बे समय से देह व्यापार किया जा रहा है। थानाधिकारी महावीर शर्मा ने इस अनैतिक व्यापार का खुलासा करने के लिए शनिवार देर शाम एक सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। दलाल से सौदा तय होने पर बोगस ग्राहक के इशारे पर होटल के कमरा नंबर 107 में दबिश दी गई। वहां एक महिला आपत्तिजनक हालात में मिली। पूछताछ में उसने बताया कि होटल के काउन्टर पर बैठे गोविंदगढ़ निवासी श्याम कुमावत एवं कर्मचारी बांसेली गांव निवासी मुकेश मेघवाल के जरिए गुजर बसर करने के लिए वह जिस्मफरोशी का धंधा कर रही है। उसकी निशानदेही पर होटल के दूसरे कमरे से एक अन्य महिला को ग्राहक विजयनगर निवासी कैलाश बैरवा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने होटल के रजिस्टर की जांच की तो उसमें ग्राहक की एन्ट्री नहीं होना पाया गया। जांच के बाद पुलिस ने होटल की आड़ में देह व्यापार करने के आरोप में दोनों महिलाओं, ग्राहक कैलाश बैरवा एवं संचालक श्याम लाल व दलाल मुकेश मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से बोगस ग्राहक द्वारा दिए गए नोट भी बरामद किए हैं। पुष्कर पुलिस को लम्बे समय से इस मामले में शिकायत मिल रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई की पूरे कसबे में चर्चा रही ।

Hindi News / Ajmer / prostitution : होटल में गंदा काम, कमरा खोला तो इस हालत में मिले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.