एडीए कार्यसमिति की बैठक में 25 प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
गरीब नवाज के उर्स में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और अन्य प्रदेशों के जायरीन पहुंचेंगे। देहली गेट से दरगाह बाजार, नला बाजार, लंगरखाना गली, फूल गली अंदरकोट और अन्य इलाकों में सर्वाधिक भीड़ रहेगी। लिहाजा प्रशासन इन इलाकों में सडक़-नाली, बिजली (electric lines) और पेयजल लाइनों की मरम्मत में जुटा है। पत्रिका टीम ने इन इलाकों का जायजा लिया तो तैयारियां आधी-अधूरी नजर आई।
IAS Transfer: गुप्ता आरपीएससी सचिव, विनीता बनीं रेवेन्यू बोर्ड मैंबर
नला बाजार में गड्ढे
मदार गेट की तरफ से आगे आधे नाले बाजार में दोनों तरफ से सडक़ें खुदी हुई हैं। बिजली और टेलीफोन की अंडरग्राउंड केबल डालने के बाद मलबा छोड़ दिया गया है। यहां आमजन और जायरीन की भीड़ दिखाई दी। कई वाहन चालक और लोग गड्ढों के बीच गुजरते रहे। पेचवर्क का काम शुरू हुआ है, लेकिन यह आनन-फानन में कराया जा रहा है। लंगर खाना गली-दरगाह बाजार में भी कई जगह गड्ढों की मरम्मत नहीं हुई है।
उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हो इसलिए सेवानिवृति के बाद भी दे रहे सेवा
अंदरकोट इलाके में तारों का जालत्रिपोलिया गेट-अंदरकोट इलाके में कई जगह बिजली और टेलीफोन के तार झूल रहे हैं। यहां दुकानों के आगे तिरपाल और टेंट के नीचे और ऊपर से तार (wires) गुजर रहे हैं। मधुशाह गली, गंज और आसपास के इलाकों में भी तारों का जंजाल है। पत्रिका टीम को मुख्य दरगाह बाजार में डिस्कॉम कर्मचारी भवनों पर बिजली के तार ठीक करते दिखे, पर यहां कई बिल्डिंग और गेस्ट हाउस में मरम्मत भी जारी है।
तहसीलदारों के आधे से अधिक पद रिक्त : कहीं एसडीएम तो कहीं नायब तहसीलदार संभाल रहे चार्ज
झालरे के पास चल रही मरम्मतत्रिपोलिया गेट से ऊपर झालरे के पीछे आवाजाही का मार्ग है। इसके एक हिस्से में नालियों पर लोहे की जाली लगाने और मरम्मत कार्य जारी है। यहां से फिलहाल रास्ता बंद है। अंदरकोट पर तारागढ़ के आगे सडक़ पर ही कचरा डिपो बना दिया है। पूरे मार्ग में दुकानों (shops) के आगे डस्टबिन (dustbin) नहीं नजर आए। कई दुकानों के नीचे या आसपास चाय-कॉफी के पेपर मग, प्लास्टिक की थैलियां, कचरा फैला दिखा।
आमजन और जायरीन की सहूलियत के लिए सडक़ किनारे टॉयलेट बने हुए हैं। यहां महिलाओं-पुरुषों के शौचालयों में गंदगी देखी जा सकती है। इन टॉयलेट पर टंकियां नहीं होने से सफाई नहीं होती है। टॉयलेट के आसपास गंदगी नजर आई। सफाई के बिना पानी भरने पर जायरीन को त्वचा अथवा पेट संबंधित बीमारियां हो सकती हैं।