कोरोनाकाल में हुआ कब्जा पशुपालन विभाग इनका अतिक्रमण हटवाने में नाकाम साबित हो रहा है। कोरोना महामारी के दौरान पशु चिकित्सालय की भी कब्जा हुआ है। भूमि, क्वार्टर, अस्पताल व कुआ खसरा नम्बर 1138, 1138/3020, 2965 पर बने हुए हैं। इसका मालिकाना हक ग्राम पंचायत का है। यह सम्पत्ति ग्राम पंचायत कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर है। अतिक्रमण के मामले मेें सभी ने आंखे मूंद रखी हैं।
जांच में हो रही लापरवाही मामले की शिकायत मिलने पर जिला परिषद एसीईओ मुरारी लाल वर्मा ने पंचायत समिति श्रीनगर के विकास अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट 7 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। लेकिन विकास अधिकारी मामले में लापरवाही बरत रहे हैं उन्होंने अब तक अतिक्रमण के मामले की जांच रिपार्ट जिला परिषद में प्रस्तुत नही की है। एसीईओ ने विकास अधिकारी को पुन: जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
इनका कहना है मामले की जानकारी नहीं है, मुझे हाल ही श्रीनगर बीडीओ का चार्ज मिला है। चिकि त्सालय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा। मधूसूदन रत्नू, बीडीओ श्रीनगर read more:
एमबीसी मॉडल का अध्ययन कर रिपार्ट तैयार करें