Pushkar News: एक-दूजे का थामा हाथ,जीवन भर निभाएंगे साथ
अधिवक्ता टंडन के खिलाफ बीती 4 फरवरी को चार महिला आइएस अधिकारियों की ओर से कोतवाली अैार सिविल लाइंस थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया था। इसमें चरित्र पर सवाल उठाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने का मामला शामिल है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने मामले की जांच सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका रघवंशी को सौंपी है। इनमें से तीन महिला अधिकारियों के बयान हो चुके हैं।
Good News : अजमेर-जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन – यात्रियों को होगी सुविधा
बयान के लिए बुलाएगी पुलिसपुलिस इस मामले की जांच जल्द करना चाहती है। लिहाजा अधिवक्ता टंडन को पुलिस पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। अधिकृत सूत्रों का कहना है, कि पुलिस ने नोटिस जारी किया है। इस मामले में टंडन का कहना है, कि वे भी पक्ष रखने को तैयार हैं।
बेटियों का सम्मान : 2309 को गार्गी एवं 1713 को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार
मामले की जांच जारी…अधिवक्ता टंडन का मामला सुर्खियों में है। पुलिस द्वारा टंडन को नोटिस जारी करने की बात सामने आई। लेकिन अधिकृत पुष्टि नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से पूछने पर उन्होंने जांच जारी होना बताया। मासूम हो कि महिला अधिकारियों के समर्थन में आइएएस और आरएएस ऐसोसिएशन पहले ही पत्र जारी कर मामले की निंदा कर चुकी है।