scriptपुलिस ने किया टंडन को नोटिस जारी, होंगे बयान | Police issue notice to Advocate Rajesh tondon | Patrika News
अजमेर

पुलिस ने किया टंडन को नोटिस जारी, होंगे बयान

नोटिस देने के मामले में आलाधिकारी मीडिया में सीधे बयान से बचते रहे।

अजमेरFeb 10, 2020 / 08:22 am

raktim tiwari

rajesh tondon

rajesh tondon

अजमेर. शहर में तैनात महिला आइएएस अधिकारी के चरित्र पर सवाल उठाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के मामले में जांच जारी है। तीन महिला अधिकारियों के बयान हो चुके हैं। उधर पुलिस ने टंडन को नोटिस जारी किया। हालांकि नोटिस देने के मामले में आलाधिकारी मीडिया में सीधे बयान से बचते रहे।
यह भी पढ़ें

Pushkar News: एक-दूजे का थामा हाथ,जीवन भर निभाएंगे साथ


अधिवक्ता टंडन के खिलाफ बीती 4 फरवरी को चार महिला आइएस अधिकारियों की ओर से कोतवाली अैार सिविल लाइंस थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया था। इसमें चरित्र पर सवाल उठाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने का मामला शामिल है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने मामले की जांच सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका रघवंशी को सौंपी है। इनमें से तीन महिला अधिकारियों के बयान हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

Good News : अजमेर-जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन – यात्रियों को होगी सुविधा

बयान के लिए बुलाएगी पुलिस
पुलिस इस मामले की जांच जल्द करना चाहती है। लिहाजा अधिवक्ता टंडन को पुलिस पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। अधिकृत सूत्रों का कहना है, कि पुलिस ने नोटिस जारी किया है। इस मामले में टंडन का कहना है, कि वे भी पक्ष रखने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें

बेटियों का सम्मान : 2309 को गार्गी एवं 1713 को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार

मामले की जांच जारी…
अधिवक्ता टंडन का मामला सुर्खियों में है। पुलिस द्वारा टंडन को नोटिस जारी करने की बात सामने आई। लेकिन अधिकृत पुष्टि नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से पूछने पर उन्होंने जांच जारी होना बताया। मासूम हो कि महिला अधिकारियों के समर्थन में आइएएस और आरएएस ऐसोसिएशन पहले ही पत्र जारी कर मामले की निंदा कर चुकी है।
यह भी पढ़ें

एजेंट पैसे लेकर कराता था परीक्षा में पास, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पहले फंसाते हैं जाल में, फिर करते हैं ये गंदा काम

अजमेर. तारागढ़ जाने वाले कच्चे मार्ग पल लाल-काला जुआ खेलते तीन आरोपियों को दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे 7600 रुपए और लाल-काले रंग के स्टाइगर बरामद किए हैं।

Hindi News / Ajmer / पुलिस ने किया टंडन को नोटिस जारी, होंगे बयान

ट्रेंडिंग वीडियो