-ब्रजराज सिंह राठौड़
-बशीर खान चौहान
-रज्जाक मोहम्मद रज्जाक मोहम्मद जलाशय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बीसलपुर लाइन से जलाशय को जोड़ा जाएगा। जलाशय पूरा बनते ही जलापूर्ति की समस्या का निदान हो जाएगा।
-संपत सिंह राठौड़, सरपंच ग्राम पंचायत अरड़का
अजमेर से मात्र 20 किलोमीटर की दूर स्थित अरड़का के ग्रामीण पेयजल किल्लत से जूझ रहे है।
अजमेर•Apr 04, 2018 / 02:56 pm•
सोनम
दिलीप शर्मा/ एन. डी. खान अजमेर/ गगवाना .सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर बीसलपुर से अजमेर पानी शहरी क्षेत्र में भले ही पहुंचा दिया हो लेकिन इन सब से उलट गांवों में स्थिति चिंताजनक है। यहां बीसलपुर की लाइन में पानी की आपूर्ति 8 से 10 दिन के अंतराल में होना आम बात है। एक गांव में तो कब्रिस्तान व श्मशान में लगे हैंडपंपों से ही ग्रामीण महिलाओं को पानी भरना पड़ता है। वहीं कुछ गांवों में भामाशाह टैंकर डलवा कर ग्रामीणों की पानी की जरूरत पूरी कर रहे हैं।
Hindi News / Ajmer / राजस्थान के इस शहर में आजादी के इतने सालों बाद भी लोगों को पीना पड़ता है खारा पानी , जानें क्या है हालात