इन प्रोजेक्टों पर असर थ्री डी प्रोजेक्शन, अकबरी फोर्ट, बांडी नदी, सर्कुलर रोड, क्लॉक टावर, पुलिस लाइन डिजिटल लाइब्रेरी, पुराना स्केप चैनल, जीसीए,आईटी हार्डवेयर बिल, माकड़वाली रोड, मोबाइल एप, मुराल एंड वाल पेंटिग, पिडियाट्रिक ब्लॉक, पाथ-वे, फेज थ्री पार्क, सावित्री स्कूल, शास्त्री नगर रोड ,अरबन हाट, विभिन्न पार्क, वैशाली नगर रोड। करोड़ों रूपए का बिल भुगतान अटकने से प्रोजेक्टों पर असर पड़ रहा है।
अधीक्षण अभियंता के बेतुके तर्क स्मार्ट सिटी के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा का तक है कि उनके पास इंजीनियरों की कमी है। इसलिए बिल भुगतान में देरी हो रही है। जबकि स्मार्ट सिटी में अभियंताओं के सभी पद भरे हुए है। इसके अलावा एडीए व व नगर निगम से 8 अभियंता भी अपनी सेवाएं स्मार्ट सिटी को दे रहे हैं। लेकिन इन अभिंयताओं को एक-दो प्रोजेक्ट ही दिए गए है। करोड़ों रूपए के प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के अभियंता ही संभाल रहे हैं।
कलक्टर के निर्देश पर हुई थी ऑनलाइन व्यवस्था स्मार्ट सिटी के अभियंता भले ही शहर को स्मार्ट बनाने में लगे हों लेकिन उनकी कार्यशैली पुराने ढर्रे पर ही थी। दो-दो साल तक प्रोजेक्टों के बिलों का भुगतान नहीं हो रहा था। मामला जानकारी में आने पर सीईओ प्रकाश राजपुरोहित ने स्मार्ट सिटी अभियंताओं को बिल भुगतान के लिए ऑनलाइन प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए। जिससे बिल प्रस्तुत करने और भुगतान नहीं होने में देरी के लिए जिम्मेदारी तय की जा सके लेकिन इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है। अभियंता ऑन लाइन व्यवस्था को धता बता रहे हैं।
इनका कहना है हम चौबीस घंटे में जिता काम कर सकते हैं कर रहे हैं। चेक करने में समय लगता है। प्रोजेक्ओं के बिल हमारे स्तर पर ही पेंडिग हैं। अविनाश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी अजमेर