scriptएंबुलेंस का गेट लॉक, 20 मिनट तक करते रहे मशक्कत, मरीज ने तोड़ा दम | Patient Died Due To Non-Opening Of Ambulance Gate Outside Hospital In Ajmer Rajasthan | Patrika News
अजमेर

एंबुलेंस का गेट लॉक, 20 मिनट तक करते रहे मशक्कत, मरीज ने तोड़ा दम

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में सोमवार रात 12 बजे एक मरीज को लेकर पहुंची निजी एम्बुलेंस के दरवाजे नहीं खुलने से मरीज की मौत हो गई।

अजमेरJun 27, 2023 / 01:26 pm

Nupur Sharma

patrika_news_.jpg

अजमेर। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में सोमवार रात 12 बजे एक मरीज को लेकर पहुंची निजी एम्बुलेंस के दरवाजे नहीं खुलने से मरीज की मौत हो गई ।

यह भी पढ़ें

ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी लेना और रील बनाना पड़ा महंगा, 17 साल के बच्चे की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार रामसर कुराड़ी निवासी 71 वर्षीय प्रताप पुत्र नारायण को परिजन निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे । यहां चिकित्सक ने परिजन को जवाब दे दिया। परिजन उसे देर रात निजी एम्बुलेंस में जेएलएन अस्पताल पहुंचे ।


यह भी पढ़ें

अचानक हुआ पेट में दर्द, इलाज के लिए बाबा के पास ले गए परिजन, थोड़ी देर में रोती हुई बाहर निकली लड़की

यहां एम्बुलेंस का गेट नहीं खुला । करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद एम्बुलेंस के दरवाजे खुले, इसके बाद परिजन मरीज को लेकर आपातकालीन इकाई पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर चले गए ।
https://youtu.be/3fc6V0SnWTY

Hindi News / Ajmer / एंबुलेंस का गेट लॉक, 20 मिनट तक करते रहे मशक्कत, मरीज ने तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो