दुमंजिले मकान को नुकसान अलवर गेट मयूर कॉलोनी स्थित कमल बोहरा के डबल स्टोरी मकान में पीछे के कमरे की दीवार रविवार दोपहर भरभराकर आनासागर एस्केप चैनल के नाले में ढह गई। मकान में मौजूद बीना शर्मा का परिवार हादसे वक्त रसोईघर में खाना खा रहा था। नाले में तेज आवाज के साथ दीवार और घरेलू सामान गिरने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शर्मा के परिवार के सदस्य बारिश में घर से बाहर आ गए।
पहुंची थाना पुलिस
मकान का हिस्सा ढहने की सूचना मिलते ही अलवर गेट थानाप्रभारी सुनिता गुर्जर पुलिस स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित गति से राहत कार्य शुरू किया। वार्ड पार्षद सुनिल केन समेत कई लोग भी पहुंचे। निगम महापौर बृजलता हाड़ा, नगर निगम के सहायक अभियंता धर्मेन्द्र आनन्द ने घटनास्थल का जायजा लिया।
रहते हैं दो परिवार मकान के भूतल पर बीना शर्मा का परिवार रहता था जबकि ऊपर दूसरे किराएदार रहते थे। गनीमत रही कि शर्मा के जिस कमरे की दीवार गिरी उसके ऊपर पहली मंजिल पर दूसरे किरायदार का रसोईघर है। हालांकि हादसे के वक्त दूसरा परिवार भी आगे के हिस्से में था। परिवार ने रसोईघर का सारा सामान खाली कर दिया।
घरेलू सामान का नुकसान
काफी देर बाद सिविल डिफेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। तब कहीं जाकर नाले में गिरे घरेलू सामान, अलमारी को निकालने का काम शुरू किया जा सका। कैन ने बताया कि घटना में किराए पर रहे रहे शर्मा परिवार का कमरे में मौजूद अलमारी, फर्नीचर नाले में गिर गया। जिसमें परिवार को काफी नुकसान हुआ।
नाले की दीवार क्षतिग्रस्त
पार्षद सुनील केन ने बताया कि आनासागर एस्केप चैनल की दीवार का बड़ा हिस्सा जर्जर हो चुका है। जिसके चलते दीवार से सटी कॉलोनी के मकानों को खतरा है। उन्होंने बताया कि मामले में पूर्व में भी कलक्टर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में एस्केप चैनल की दीवार नई बनाने व मरम्मत करवाने के लिए लिखा था लेकिन प्रशासनिक अमले ने कोई ध्यान नहीं दिया। दीवार कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। नाले में पानी का बहाव बढऩे के साथ ही जहां दीवार टूट चुकी है वहां की मिट्टी कटने से रिहायशी मकानों के गिरने का खतरा है।