scriptगांवों में बिछी चुनावी चौपाल, पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव 30 को | panchayat by election on 30 in ajmer | Patrika News
अजमेर

गांवों में बिछी चुनावी चौपाल, पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव 30 को

प्रशासन ने किया कार्यक्रम घोषित, ईवीएम से होगा मतदान

अजमेरJun 23, 2019 / 05:05 pm

Amit

panchayat by election on 30 in ajmer

गांवों में बिछी चुनावी चौपाल, पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव 30 को

अजमेर .

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कार्यक्रम के अनुसार मतदान 30 जून को प्रात: 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगा।
हवाई जहाज से विदेश जाएंगे वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री


अजमेर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनन्दीलाल वैष्णव ने बताया कि उप चुनाव हेतु मतदान के लिए ईवीएम वोटिंग मशीन उपयोग में ली जाएगी। उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले में पंचायत समिति सदस्य के लिए पीसांगन के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 तथा जवाजा में निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 के लिए उप चुनाव होगा। इसी प्रकार भिनाय पंचायत समिति के बांदनवाड़ा सरपंच के लिए उप चुनाव होगा।

Hindi News / Ajmer / गांवों में बिछी चुनावी चौपाल, पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव 30 को

ट्रेंडिंग वीडियो