scriptपुलिस अधिकारी को फोन कर खाते से उड़ाए 70 हजार, कई महीनों बाद दर्ज हुआ मुकदमा | online fraud from a policemen in ajmer | Patrika News
अजमेर

पुलिस अधिकारी को फोन कर खाते से उड़ाए 70 हजार, कई महीनों बाद दर्ज हुआ मुकदमा

Online Froud मुकदमा दर्ज कराने के लिए करना पड़ा इस्तगासा

अजमेरJul 09, 2019 / 01:18 pm

Amit

online fraud from a policemen in ajmer

पुलिस अधिकारी को फोन कर खाते से उड़ाए 70 हजार, कई महीनों बाद दर्ज हुआ मुकदमा

अजमेर.

आमजन के साथ अब पुलिस के अधिकारी भी ठगी का शिकार हो रहे हैं। ठग ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर पुलिस अधिकारी से बैंक डिटेल हासिल कर खाते से 70 हजार रुपए साफ कर दिए। खास बात यह रही कि सहायक उप निरीक्षक को भी सिविल लाइंस थाने में प्रकरण दर्ज कराने के लिए इस्तगासा दायर करना पड़ा। घटना के 9 महीने बाद पुलिस अब प्रकरण दर्जकर अनुसंधान में जुटी है।
यह भी पढ़ें

पूर्व उप महापौर सोमरत्न आर्य की अग्रिम जमानत पर आज हो सकता है फैसला

राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर सुनवाई 10 को, भाजपा सांसद स्वामी पर है आरोप

पुलिस के अनुसार ब्यावर नूंद्री मेहन्द्रतान निवासी प्रेमसिंह पुत्र लाडू मेहरात पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। प्रेम सिंह ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दी कि 20 अक्टूबर 2018 को उसे कॉल आया। कॉलर ने स्वयं को बैंक मैनेजर बताकर उसके खाते से संबंधित जानकारियां हासिल कर ली। इसके बाद उसके खाते से 70 हजार रुपए की रकम निकाल ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

Hindi News / Ajmer / पुलिस अधिकारी को फोन कर खाते से उड़ाए 70 हजार, कई महीनों बाद दर्ज हुआ मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो