इस दौरान मेटों की ओर से भी मिलीभगत सामने आई है। यहां मेट की ओर से टास्क के अनुसार काम पूरा नहीं करवाए जाने के साथ जो मजदूर कार्यस्थल मौजूद नहीं होने के बावजूद उनकी उपस्थिति मस्टररोल में दर्ज की गई। इस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दो दिन पूर्व शिकायत मिली कि थल ग्राम पंचायत के ग्राम सिणगारी में महानरेगा कार्यस्थल पर अनियमितता बरती जा रही है।
इस पर एसीईओ, महानरेगा एक्सईएन ने औचक किया जिसमें अनियमितताएं मिली। उपस्थिति के अनुसार मजदूरों की संख्या कम मिली। इस पर दो मेट को ब्लैक लिस्टेड किया गया। वहीं कार्य का निरीक्षण व मॉनिटरिंग नहीं करने पर एलडीसी, जेटीओ, एईएन, पंचायत प्रसार अधिकारी व विकास अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है।