scriptएरियर भुगतान नहीं करने पर सीसीबी एमडी को नोटिस | Notice to CCB MD for not paying arrears | Patrika News
अजमेर

एरियर भुगतान नहीं करने पर सीसीबी एमडी को नोटिस

-सहकारिता विभाग ने दी अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी
-एक साल से कर्मचारियों के पौने दो करोड़ दाबे बैठा है बैंक प्रबंधन

अजमेरDec 21, 2020 / 10:19 pm

bhupendra singh

अजमेर.अजमेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के सैकड़ों कर्मचारियों व पेंशनर्स के 15वें वेतनमान के बकाया करोड़ों रुपए के एरियर arrears का भुगतान नहीं करने के मामले में बैंक CCB MD एमडी बजरंग लाल झारोटिया के खिलाफ सहकारिता विभाग ने कार्यवाही शुरु कर दी है। सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मुक्तानन्द अग्रवाल ने बैंक एमडी झारोटिया को कारण बताओ नोटिस Notice जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है। झारोटिया को तीन दिन मे जवाब देना होगा। यह मामला राजस्थान पत्रिका ने हाल ही प्रमुखता से प्रकाशित किया था। सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार अग्रवाल के अनुसार विभाग के संज्ञान में आया है कि बैंक एमडी द्वारा बैंक कार्मिकों एरियर का भुगतान सहकारिता विभाग के आदेश के एक वर्ष बाद भी नहीं किया गया है। जबकि बैंक कार्मिकों को देय एरियर में से पीएफ तथा आयकर की कटौती कर ली गई है। बैंक एमडी का यह कृत्य विभागीय आदेशों का खुला उल्लंघन है। तीन दिन में जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरु की जाएगी।
सहकारिता विभाग से बोला झूठ
सहकारिता विभाग 23 जनवरी 2020 को ही आदेश जारी कर कर्मचारियों के बकाया एरियर का लाभ 1 जनवरी 2014 से दिए जाने के आदेश कर चुका है। इसके बावजूद बैंक प्रबन्धन करीब एक साल से कर्मचारियों के करीब पौने दो करोड़ रुपये की बकाया एरियर राशि पर कुंडली मारे बैठा है। बैंक एमडी की ओर सहकारिता विभाग को 20 मार्च 2003 को सहारिता विभाग को पत्र लिख कर 15वां वेतनमान 1 जनवरी 2014 से लागू कर दिए जाने, कर्मचारियों को उसी के मुताबिक जनवरी माह का वेतन भुगतान करने व एरियर में से पीएफ तथा आयकर की कटौती कर लिए जाने की जानकारी दी गई थी, लेकिन हकीकत में कर्मचारियों को बकाया एरियर दिया ही नहीं गया।
जांच शुरु हुई, मची खलबली
सीसीबी बैंक एमडी द्वारा कर्मचारियों का एरियर भुगतान नहीं करने के मामले को राजस्थान पत्रिका द्वारा प्रकारिशत करने पर विभाग में खलबली मची हुई है। इसी बीच बैंक प्रबन्धन ने कर्मचारियों के बकाया एरियर का मामला बैंक की बोर्ड बैठक के जरिए निपटाने के लिए 24 दिसम्बर की तिथि निर्धारित कर दी है।
स्वच्छ छवि के अधिकारी लगाएं
अजमेर सीसीबी के कार्मिकों को अविलम्ब एरियर का भुगतान किया जाए। देय एरियर राशि से पीएफ तथा आयकर कटौती, फार्म 16 के बावजूद भुगतान राशि को किसी शाखा के सन्ड्री क्रेडिएटर में होल्ड किए जाने की जांचकर कार्यवाही की जाए। सरकार सहकारी बैंक में एमडी के पद पर स्वच्छ छवि के ईमानदार अधिकारी लगाए।
सूरजभान सिंह आमेर
महासचिव, ऑल राज. कोऑपरेटिव बैंक एम्प.यूनियन

read more:राजस्थान पत्रिका मुहिम: सीएम ने रखी बांडी नदी की आधारशिला

Hindi News / Ajmer / एरियर भुगतान नहीं करने पर सीसीबी एमडी को नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो