ये भी पढ़ें…दत्तक गए दो ‘चिरागों’ की दुनिया में फिर से अंधकार… परिवारों ने बिसराया
मझधार में नहीं छोड़ सकते. . .
समिति अध्यक्ष अंजली शर्मा व सदस्यों ने प्रकरण में माता-पिता की ओर से बच्चों को फिर से समर्पित करने की मंशा सिरे से खारिज कर दी। उनका तर्क है कि दोनों दत्तक बच्चे किशोरावस्था में हैं। उनके भविष्य को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा। बच्चों के परिजन से समिति सदस्य बातचीत कर समस्या को समझ कर समाधान का प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि करीब 17 साल पूर्व शहर के एक व्यापारी व 15 साल पहले पुलिस अधिकारी ने कोटा के दत्तक ग्रहण केन्द्र से बालक-बालिका को गोद लिया था।किशोरावस्था में समझाइश की जरूरत
सीडब्ल्यूसी के सदस्य एड.अरविन्द कुमार मीणा का कहना है कि दोनों बच्चे किशोरावस्था में हैं। इस उम्र में बच्चों को केयर की ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन अनाथालय से लाने का एहसास दिलवा कर अलग करना गलत होगा। रिश्तों में तालमेल की गुंजाइश देखी जाएगी। माता-पिता को भी जिम्मेदारी समझनी होगी। ये भी पढ़ें…महिला पुलिसकर्मी से सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर प्यार से इंकार करने पर उठाया ऐसा कदम की महिला पुलिसकर्मी पहुंची थाने