संक्रमण फैलाता तो सरकार बंद कर देतीअखबार से कोरोना वायरस फैलता तो सरकार इसे भी बंद करवा देती। अखबार छपने से लेकर वितरण तक का कार्य अच्छी तरह और सुरक्षा के साथ किया जाता है। अखबार से तो लोगों को घर बैठे जानकारी मिल रही है।
– अनिल अग्रवाल, वितरक
किए जा रहे सुरक्षा के सभी उपाय अखबार छपने से लेकर वितरण तक सुरक्षा के सभी उपाय हो रहे है। वितरण केन्द्र पर भी सेनेटाइजर की व्यवस्था है। वितरक की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षा के लिए मास्क भी दिए गए है। अखबार से ही शहर में क्या हो रहा है इसकी जानकारी मिल रही है।
– टीकमचंद सैन, वितरक अखबार कर रहा आमजन को जागरुक पिछले कई वर्षों से अखबार का वितरण कर रहे है। अखबार से संक्रमण फैलता तो सरकारें रोक देती। अखबार तो आमजन का जागरुक करने का कार्य कर रहा है। लॉकडाउन के दौरान भी पल-पल की खबरें देकर अपडेट कर रहा है।
– भरत कुमार, वितरक