scriptराजस्थान में सरकारी नौकरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब शुरू होंगी नई भर्तियां? | New Vacancy In Rajasthan 2024 RPSC Latest Update Lok Sabha elections | Patrika News
अजमेर

राजस्थान में सरकारी नौकरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब शुरू होंगी नई भर्तियां?

New Vacancy In Rajasthan 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग को लोकसभा चुनाव के बाद नई भर्तियां मिलने की उम्मीद है। कार्मिक और अन्य विभागों के स्तर पर अभ्यर्थनाओं पर चर्चा जारी है। आयोग आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा सहित कॉलेज लेक्चरर, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा, कृषि, कारागार, कनिष्ठ लेखाकार और अन्य भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता है।

अजमेरMar 21, 2024 / 08:00 am

Kirti Verma

RPSC

RPSC ने पीआरओ और कृषि अधिकारी के पदों पर निकाली वेकेंसी, इस तिथि से करें अप्लाई

New Vacancy In Rajasthan 2024 :राजस्थान लोक सेवा आयोग को लोकसभा चुनाव के बाद नई भर्तियां मिलने की उम्मीद है। कार्मिक और अन्य विभागों के स्तर पर अभ्यर्थनाओं पर चर्चा जारी है। आयोग आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा सहित कॉलेज लेक्चरर, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा, कृषि, कारागार, कनिष्ठ लेखाकार और अन्य भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता है। भर्तियां कार्मिक विभाग, संबंधित विभाग और सरकार से अभ्यर्थना, पदों का वर्गीकरण मिलने के बाद कराई जाती हैं।

3 माह में 12 विभागों की भर्तियां
साल 2024 में अभी तक आयोग को 12 विभागों की 1 हजार 394 पदों की भर्तियां मिली हैं। इनमें विधि रचनाकार, प्राध्यापक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, प्रोग्रामर, लाइब्रेरियन, पीटीआई, सहायक अभियोजन अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी, कृति अधिकारी और अन्य विभागीय भर्तियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

कृषि कुएं पर गेहूं की फसल के बीच उगाए अफीम के 330 पौधे, पुलिस ने किए जब्त

2018 और 2022 में मिली थी बम्पर भर्तियां
आयोग को साल 2018 में विभिन्न विभागों के लिए 18 हजार भर्तियां मिली थी। इसके बाद 2022 में 17 हजार से ज्यादा भर्तियां मिली थी। इनमें आरएएस, सब इंस्पेक्टर, वरिष्ठ अध्यापक, कॉलेज शिक्षक और अन्य भर्तियां शामिल हैं। पिछले साल भी 8 हजार से भर्तियां मिली हैं।

अब चुनाव बाद ही अभ्यर्थना
फिलहाल लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भी लगी हुई है। आयोग को 4 जून को चुनाव परिणाम के बाद ही नई अभ्यर्थनाएं मिलनी की संभावना है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में एक और परीक्षा में फर्जीवाड़ा…7वीं और 36वीं रैंक लाने वाली 2 महिला अभ्यर्थी अरेस्ट, ऐसे खुली पोल

Hindi News / Ajmer / राजस्थान में सरकारी नौकरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब शुरू होंगी नई भर्तियां?

ट्रेंडिंग वीडियो