उप अधीक्षक प्रियंका ने बताया कि पुलिस (ploice cops) ने होटल के कमरे की पड़ताल (room check) की। इसमें दोनों का मेरिज सर्टिफिकेट (marriage certificate) मिला। इसमें दोनों की शादी होना सामने आया है। लेकिन दोनों साथ नहीं रह रहे थे। वे कभी-कभी इधर-उधर मिला करते थे। अजमेर में होटल के कमरे (hotel room) में दोनों के बीच झगड़ा होने की बात भी सामने आई है।
राधिका व सुमित के परिजन शुक्रवार को अजमेर (ajmer) पहुंच गए थे। पुलिस पड़ताल में राधिका से मारपीट (fight) करने और गला दबाने (throat press) की बात सामने आई है। उसकी नाक से भी खून बह रहा था। राधिका के परिजन (family) में इसको लेकर जबरदस्त नाराजगी दिखी। सिविल लाइंस थाना प्रभारी नरेंद्र मीणा ने बताया कि मृतका के परिजन ने शिकायत (FIR) दी है। दोनों के शव पोस्टमार्टम (post martam) के बाद परिजन को सौंप दिए गए।
डॉ. आर. के. बोयत की अध्यक्षता में गठित मेडिकल बोर्ड (medical board) ने सुमित और राधिका का पोस्टमार्टम किया। सुमित द्वारा राधिका को जहर (poison) पिलाया गया था, लेकिन जांच में उसके पेट (stomach) में इसकी ज्यादा मात्रा नहीं मिली। मेडिकल बोर्ड की जांच में राधिका का गला दबाने और दम घुटने से मौत (death) होना सामने आया। जबकि सुमित की मौत पेट में जहर की मात्रा पहुंचने से हुई।
सामाजिक रिश्ते किस कदर बिगड़ रहे हैं, यह उसका सशक्त उदाहरण है। परिजनों की सहमति के बगैर विवाह, लिव इन रिलेशन (live in relation), गुपचुप मुलाकात और परस्पर विवाद (family dispute) की घटनाएं सामाजिक (social ethics) तानेबाने को चुनौती दे रही हैं। किन कारणों से सुमित ने राधिका को जहर दिया, इसका कारण पता नहीं लग पाया। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv camera) की फुटेज जांचेगी। कमरे में भी कैमरा (room camera) होने की स्थिति में उसकी जांच होगी। इसके अलावा मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी।