होटल की लॉबी से गला दबोचकर कमरे में ले गया था रफीक
पहले भी दर्ज है मुकदमाएसपी (SP) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शाइस्ता से रफीक के पुराने संबंध है। शाइस्ता ने उसके खिलाफ पूर्व में बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवया था। इस बात को लेकर फिर उनमें राजीनामा भी हो गया। इसके बाद भी शाइस्ता लगातार रफीक के सम्पर्क में थी। दोनों 9 जुलाई को मध्यप्रदेश शाजापुर से निकल गए। यहां 12 जुलाई को होटल गुलाब पैलेस में कमरा लेकर ठहरे।