अजमेर में भारी बारिश, खोले आनासागर के चैनल गेट
शहर में बारिश (rain in ajmer)के कहर ने एक बार फिर नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा हाउसिंग बोर्ड के कामकाज की पोल खोल कर रख दी है। आनासागर झील के किनारे बसी कॉलोनियों में बारिश (rain)का पानी भरने के बाद एक बार फिर से यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर आवंटियों को डूब क्षेत्र में क्यों बसाया गया।12 महीने पम्प से निकालते हैं पानी सागर विहार, गुल मोहर कालॉनी व आनासागर के किनारे की कॉलोनियों में आनासागर के सीपेज का पानी जमा होता रहता है। इसके अलावा घरों की नालियों का पानी की निकासी भी किसी बड़े नाले की बजाय पास ही गड्ढे में जमा होता है। इस पानी को 12 महीने ही 2 पम्प (pump)चलाकर निकालना पड़ता है।
दिखावा पॉश कॉलोनी का, हालात कच्ची बस्तियों जैसे एडीए, नगर निगम व आवासन मंडल के कागजों में सागर विहार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी व आस-पास की कॉलोनी पॉश कॉलोनियों में माना जााता है, लेकिन बरसात के समय हालात कच्ची बस्तियों से भी बदतर हो रहे हैं।